Delhi Crime: रिक्शे से टकराई कार, तो निकाल ली बंदूक, नंद नगरी के गुंडे ने चलाई गोली, आरोपी गिरफ्तार 

Delhi Crime: दिल्ली के नंदनगरी इलाके में रिक्शा टच हो जाने के कारण थार वाले ने रिक्शा ड्राइवर पर गोली चला दी। पुलिस ने आरोपी समीर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Updated On 2025-06-27 20:00:00 IST

दिल्ली क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली में गुनाह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोग छोटी-छोटी बात पर मारपीट, चाकूबाजी और गोली चला देते हैं और कई बार हत्या तक कर देते हैं। हाल ही में दिल्ली के नंद नगरी इलाके में मामूली सी बात को लेकर रिक्शा चालक को गोली मारने वाले युवक समीर शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात के समय इस्तेमाल की गई बंदूक और थार गाड़ी जब्त कर ली है।

बता दें कि 23 जून 2025 को जीटीबी अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स को गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो पता चला कि युवक का नाम विनय पुत्र चंदरपाल है। उसकी उम्र 30 साल है और वो प्रताप नगर, सबोली का रहने वाला है।

पुलिस ने रिक्शा ड्राइवर से की बात

पुलिस ने विनय से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वो अपना रिक्शा लेकर सुबह-सुबह अमित विहार से लौट रहा था। उसने गगन सिनेमा टी-पॉइंट के पास से यू-टर्न लिया। उस समय उसका रिक्शा काले रंग की SUV से हल्का सा टकरा गया। इसी बात को लेकर SUV के ड्राइवर ने गुस्से में आकर गोली चला दी और भाग गया।

आरोपी समीर शर्मा गिरफ्तार

पुलिस ने विनय की शिकायत पर थाना नंद नगरी में IPC की धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और कुछ अहम सुराग जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें समीर को देखा गया। वहीं इनपुट के आधार पर आरोपी की पहचान 46 वर्षीय समीर शर्मा के रूप में हुई। आरोपी दिल्ली के निर्माण विहार इलाके के मधुबन का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Tags:    

Similar News