Delhi Crime: दिल्ली में 16 साल के किशोर की हत्या..., पुलिस ने 2 नाबालिगों को किया गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली में 2 जून को एक 16 साल के किशोर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Crime News: सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक 16 साल के किशोर की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी उम्र 15 और 16 साल बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों नाबालिग लड़कों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।
पुलिस ने बताया कि 2 जून को एक PCR कॉल मिली थी, जिसमें सूचना दी गई कि तालीवालान बस्ती के पास दुर्गा मंदिर के नजदीक एक लड़का बेहोशी का हालत में खून से लथपथ पड़ा हुआ है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल) निधिन वलसन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो लड़के को गंभीर हालत में पाया। पुलिस ने घायल लड़के को तुरंत RML अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।