Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई 500 करोड़ की जमीन
Noida Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत 500 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।
नोएडा में बुलडोजर कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Bulldozer Action: यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा दनकौर में बीते दिन यानी बुधवार 10 दिसंबर को अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। टीम ने सरकारी और प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर बने टिनशेड, कच्ची-पक्की दीवारें, स्थायी और अस्थायी निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। यीडा ने बुलडोजर कार्रवाई करवाकर करीब 500 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यीडा ने बताया कि दनकौर में कॉलोनाइजर और माफिया ने करीब 4.6 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इस जमीन पर अवैध तरीक से मकान बनाए जा रहे थे। प्राधिकरण को जब इस बारे में पता लगा तो टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ऐसा भी सामने आया है कि यह जमीन यमुना एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के इंटरचेंज के पास है, जिसे किसानों की 7 प्रतिशत आबादी के भूखंडों और दूसरी परियोजनाओं के लिओ आरक्षित किया गया था। इस कार्रवाई से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक और शहरी विकास के लिए आरक्षित जमीन पूरी तरह से कब्जा मुक्त हो गई है।
ओएसडी ने दी चेतावनी
ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि,' अगर किसी ने भी प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी से लागत वसूली जाएगी और उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान 6 से ज्यादा बुलडोजर ने अवैध तरीके से खड़ी की गई टिनशेड, पक्की-कच्ची दीवारें, झोपड़ियां और दूसरी स्थायी- अस्थायी निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यमुना प्राधिकरण का क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा और हाथरस तक है। ऐसे में अतिक्रमण रोकना आसान नहीं है।
लोगों से लाखों रुपए लूटे
कॉलोनाइजर नोएडा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, लॉजिस्टिक के पास होने का दावा करके लोगों को जमीन बेचने का काम कर रहे हैं। इनमें भूखंडों का क्षेत्रफल 50 से 200 गज तक है। यहां पर घरों के लिए रिहायशी जमीन 16000-18000 प्रति वर्गमीटर और व्यावसायिक जमीन 18,000 से 20,000 रुपए प्रति गज के रेट के हिसाब से बिक रही हैं, जिसकी वजह से नोएडा एयरपोर्ट के पास कई अवैध कॉलोनी बन चुकी हैं। इसके साथा ही कॉलोनाइजर्स ने पक्की सड़क भी बना ली है। कॉलोनाइजर नोएडा एयरपोर्ट के पास 15 हजार रुपए गज के रेट पर लोगों को भूखंड का फर्जी बैनामा देकर उनसे लाखों रुपए लूट रहे हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।