Delhi Road Accident: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, टैंकर की टक्कर से शिक्षिका की हुई मौत
Delhi Road Accident: दिल्ली में शुक्रवार को एक स्कूल की शिक्षिका की पानी के टैंकर से टकराने की वजह से मौत हो गई। हैरानी की बात यह कि महिला ने हेलमेट भी पहन रखा था इसके बाद भी जान नहीं बची।
Delhi Road Accident: दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जल बोर्ड के एक टैंकर की टक्कर से एक युवा शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सनी बाजार रोड पर दोपहर करीब 2:22 बजे हुआ। शिक्षिका स्कूटी से जा रही थीं, तभी टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वे नीचे गिर पड़ीं और टैंकर के पहिए के नीचे आ गईं, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई।
हेलमेट भी नहीं बचा सका जान
मृतका की पहचान नाज़ के रूप में हुई है। वे 30 वर्षीय महिला थीं और जहांगीरपुरी के H-3/1276 में रहती थीं। उनके पिता का नाम महमूद आलम है। नाज़ बुराड़ी स्थित सरकारी गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी विषय की अध्यापिका थीं। हैरानी की बात यह है कि हादसे के समय उन्होंने हेलमेट भी पहना हुआ था, लेकिन टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी जान नहीं बच
लोगों ने पकड़ा टैंकर चालक
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में भारी गुस्सा फैल गया। भीड़ ने टैंकर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के आने पर उसे सौंप दिया। पुलिस ने चालक जगदेव सिंह (उम्र 59 वर्ष), पुत्र प्रभु सिंह, निवासी आज़ादपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर DL-1GE-2203 था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। टैंकर ने स्कूटी (DL01-SAK-4701) को टक्कर मारी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस
मृतका के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि जल बोर्ड के कई चालक नशे में वाहन चलाते हैं। पुलिस ने पीसीआर में कॉल पर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।