जितनी उम्र नहीं, उससे ज्यादा मामले दर्ज: मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर कादिर गिरफ्तार

Noida Police Constable Death: नोएडा पुलिस के कॉन्स्टेबल सौरभ देशवाल की मौत के बाद गाजियाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कादिर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-05-26 10:13:00 IST

Noida Police Constable Death: बीती शाम नोएडा पुलिस गाजियाबाद के नाहल गांव में दबिश देकर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कादिर को गिरफ्तार करने पहुंची थी। उसे पकड़ लिया गया था लेकिन उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला पथराव और बंदूक से हमला कर उसे बचा लिया था। इस घटना में गोली लगने से नोएडा पुलिस कॉन्स्टेबल सौरभ देशवाल को गोली लगी और गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर कादिर गिरफ्तार

इस संबंध में नोएडा पुलिस ने कादिर समेत करीब दर्जन भर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गाजियाबाद पुलिस ने नोएडा पुलिस की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर कादिर की घेराबंदी की। इस दौरान कादिर ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग की। हालांकि पुलिस इस बार पहले से अलर्ट थी, जिसके कारण किसी को चोट नहीं आई। पुलिस की एक गोली आरोपी कादिर के पैर में जा लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

23 साल की उम्र में कादिर के खिलाफ 24 से ज्यादा मामले दर्ज

बता दें कि गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव निवासी कादिर पुत्र खुर्शीद की उम्र मात्र 23 वर्ष है और उसके खिलाफ 24 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट, मारपीट, लूटपाट, गोतस्करी और हत्या का प्रयास समेत तमाम मामले दर्ज हैं। नोएडा के फेज तीन थाने में कादिर के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।

इसी मामले में नोएडा पुलिस रविवार को दबिश देने गाजियाबाद पहुंची थी। इसी दौरान कादिर के साथियों ने पुलिस टीम पर पत्थर और गोली से हमला किया। इस घटना में कॉन्स्टेबल सौरभ देशवाल को गोली लग गई। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News