Noida Police: नोएडा में शख्स का 'सेल्फ किडनैपिंग' ड्रामा, दोस्त को फंसाने के लिए रची थी साजिश
Noida Police: नोएडा में एक शातिर आरोपी ने पैसा कमाने के लिए खुद के ही दोस्त को किडनैपिंग के मामले में फंसाने की साजिश रची। उसने खुद की किडनैपिंग का झूठा नाटक किया।
नोएडा में खुद की किडनैपिंग का झूठा नाटक करने वाला शख्स गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Police: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दोस्त को फंसाने के लिए ही साजिश रची थी। आरोपी ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए खुद की किडनैपिंग का ड्रामा किया। उसकी इस साजिश के पीछे की मंशा 5 लाख रुपये की ठगी करनी थी। हालांकि पुलिस ने उसके खराब मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। उसकी पहचान दशरथ साहू के रूप में कई गई है, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का रहने वाला है। मौजूदा समय में वह नोएडा के गढ़ी चौखंडी थाना फेज-3 में रह रहा था। उसने सिर्फ कक्षा 8वीं तक पढ़ाई की है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 29 अक्टूबर को आरोपी ने अपनी पत्नी को सूचना दी कि उसके दोस्त काशी रैकवार और उसकी पत्नी कुसुम ने उसका अपहरण करवा लिया है। आरोपी ने बताया कि काशी और उसकी पत्नी ने उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इस पर दशरथ की पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच करने के दौरान पुलिस को शक हुआ कि मामले में कुछ गड़बड़ है। पुलिस ने दशरथ के फोन की लोकेशन ट्रेस की, तो पता चला कि वह नासिक में है। इसके बाद पुलिस की एक टीम नासिक पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुका था।
पुलिस ने काशी और उसकी पत्नी कुसुम से पूछताछ की। इसमें कुसुम ने बताया कि 24 सितंबर को दशरथ ने काशी से झगड़ा किया था। उसने 5 लाख रुपये की मांग थी, लेकिन कुसुम और उसके पति ने इनकार कर दिया। इस पर दशरथ ने काशी और उसकी पत्नी को किडनैपिंग में फंसाने की धमकी दी थी। इसके बाद 29 सितंबर को दशरथ बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया था। फिर आरोपी ने खुद की किडनैपिंग का ही मायाजाल रच डाला।
कैसी हुई गिरफ्तारी?
पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर को खुफिया जानकारी के अनुसार नोएडा फेज-3 थाने की पुलिस ने मथुरा में रेड मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुद कबूल किया कि उसने पीड़िता और उसके पति से विवाद के बाद 5 लाख रुपए की मांग की, लेकिन दंपति ने पैसा देने से इनकार कर दिया। इसके कारण आरोपी ने ये सारी साजिश रची थी।
यह मामला उन तमाम झूठे आरोपों में से एक है। जिसमें लोग विवाद के बाद आर्थिक लाभ कमाकर दूसरे को फंसाने की मंशा रखते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से विस्तारपूर्वक पूछताछ कर रही है। इसके अलावा आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।