Noida Police: नोएडा में पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की गला काटकर हत्या, 2 गिरफ्तार

Noida Murder: नोएडा में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-11-02 10:34:00 IST

नोएडा में युवक की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida Murder Case: नोएडा के फेज 3 एरिया में एक शख्स ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक की वजह से दोनों पति-पत्नी के संदेह पैदा हो गया था। जिसकी वजह से रिश्ता खराब होने लगा और आरोपी पति ने रंजिश रखते हुए युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल आरोपी पति समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद भी बरामद कर लिया है।

सेंट्रल नोएडा के DSP के मुताबिक, मृतक युवक का नाम राहुल है। मृतक के भाई की शिकायत पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति अमित कुमार और उसके साथी उमेश को ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड़ गढी गोलचक्कर से गिरफ्तार कर लिया गया है। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है।  

आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम ?

पुलिस पूछताछ में आरोपी अमित कुमार ने बताया कि उसने अपने साथी उमेश कुमार के साथ मिलकर राहुल की हत्या कर दी। अमित ने कहा है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी और राहुल के बीच प्रेम संबंध है, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। इन सबसे परेशान होकर अमित ने अपने साथी उमेश के साथ मिलकर राहुल की हत्या करने की योजना बनाई थी।

आरोपियों ने पहले धोखे से राहुल को फेज 3 के सुनसान इलाके में बुलाया था। जब राहुल वहां पर पहुंचा तो, अमित और उमेश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और वह घायल होकर वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या कामुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News