Noida International Film City: नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का नक्शा पास, रनवे-हेलीपैड समेत होंगे ये निर्माण, कब होगा शिलान्यास

Noida International Film City: ग्रेटर नोएडा में बनने जा रहे इंटरनेशनल फिल्म सिटी के नक्शे को YEIDA ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत पहले फेज में 80 एकड़ की जमीन पर स्टूडियो और कॉलेज बनाए जाएंगे।

Updated On 2025-06-10 09:34:00 IST

नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का नक्शा पास

Noida International Film City: ग्रेटर नोएडा में बनने जा रहे इंटरनेशनल फिल्म सिटी के नक्शे को सोमवार को मंजूरी मिल गई। इसके पहले फेज में 80 एकड़ की जमीन पर स्टूडियो और कॉलेज बनाए जाएंगे। बीते सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल अथॉरिटी (YEIDA) ने सेक्टर-21 में बनने जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी का मास्टर प्लान लेआउट (नक्शा) पास कर दिया। 9 जून की शाम को फिल्म इस मौके पर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर को YEIDA ऑफिस में यह नक्शा सौंपा गया।

इंटरनेशनल फिल्म सिटी का नक्शा पास हो गया है, जिसके बाद अब जल्द ही इसका काम भी शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, फेज-1 में कुल 230 एकड़ में निर्माण किया जाना है, लेकिन अभी सिर्फ 80 एकड़ का नक्शा पास किया गया है। फेज-1 में 54 एकड़ की जमीन पर स्टूडियो और कॉलेज बनाए जाएंगे, जबकि 26 एकड़ में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। पहले फेज का काम पूरा होने के बाद बाकी के 150 एकड़ के नक्शा पास किया जाएगा।

27 जून तक होगा शिलान्यास
बताया जा रहा है कि इसी महीने 27 जून से पहले इंटरनेशनल फिल्म सिटी का शिलान्यास किया जा सकता है। पिछले साल 27 जून को निर्माण करने वाली कंपनी के साथ एग्रीमेंट साइन हुए थे, जिसमें कहा गया था कि एक साल के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके मुताबिक, इस साल 27 जून तक निर्माण कार्य शुरू हो जाना चाहिए।

अगर इसमें देरी होती है, तो कंपनी के ऊपर रोजाना 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि 27 फरवरी को YEIDA ने कंपनी को जमीन पर कब्जा भी दे दिया था। हालांकि नक्शा पास न होने की वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब निर्माण कार्य शुरू करने में आने वाली बाधाएं खत्म हो गई हैं।

रनवे और हेलीपैड भी बनेंगे
इंटरनेशनल फिल्म सिटी के निर्माण के पहले फेज के तहत 54 एकड़ में फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट समेत अन्य काम होंगे। इसके अलावा फिल्मों में फ्लाइट और हेलीकॉप्टर की शूटिंग के लिए रनवे और हेलीपैड भी बनाए जाएंगे। साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए कई सेट बनाए जाएंगे, जिसमें समंदर की लोकेशन, संसद गैलरी और उत्तराखंड के चार धाम समेत अन्य सोलर सिस्टम पर बेस्ड होंगे।

जानकारी के मुताबिक, कंपनी पहले फिल्म सिटी और इंस्टीट्यूट से जुड़ी 15 फीसदी काम पूरा करेगी। उसके बाद ही कमर्शियल काम करने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें दुकानें, दफ्तर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कन्वेंशन सेंटर समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

फिल्म सिटी के चारों ओर बनेगी सड़क
नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी के चारों तरफ 74, 100 और 130 मीटर की सड़कें तैयारी की जाएंगी। वहीं, फिल्म सिटी को एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने के लिए काम किया जा रहा है। इसके अलावा पावर सप्लाई के लिए अलग से 132/33 केवीए के बिजलीघर बनाने की भी तैयारी है। साथ ही वाटर सप्लाई के लिए 5 एमएलडी का रेनीवेल भी बनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News