Noida Film City: जेवर एयरपोर्ट के साथ होगा नोएडा फिल्म सिटी का शिलान्यास! ये बड़ी बाधा हुई दूर
Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है। उम्मीद की जा रही है कि इसी के साथ नोएडा फिल्म सिटी का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हो सकता है।
जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ नोएडा फिल्म सिटी का शिलान्यास होने की उम्मीद।
Noida Film City: उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ नोएडा फिल्म सिटी का भी शिलान्यास हो सकता है। बताया जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यमुना सिटी में प्रस्तावित फिल्म सिटी की जमीन से संबंधित बाधाएं अब खत्म हो चुकी हैं। लगभग 230 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी का अब निर्माण शुरू हो सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, जेवर एयरपोर्ट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म सिटी का भी शिलान्यास कर सकते हैं।
सीईओ राकेश कुमार सिंह के अनुसार, फिल्म सिटी को बनाने में एक बड़ा भूखंड रुकावट पैदा कर रहा था। किसानों से सहमति न बन पाने की वजह से यमुना प्राधिकरण को इसे खरीदने में दिक्कत हो रही थी। अब प्राधिकरण का किसानों से समझौता हो चुका है। साथ ही किसानों से हुए इस समझौते का एक समझौता पत्र भी तैयार किया जा रहा है। इसके बाद जमीन खरीदने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। फिल्म सिटी को बनाने वाली बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स को निर्माण शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कैसे दूर हुई अड़चन?
अधिकारियों के अनुसार पिछले महीने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान प्रस्तावित फिल्म सिटी के बारे में जानकारी ली थी। वहीं, फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म सिटी के लिए जमीन मिल जाने पर निर्माण की इच्छा जताई। इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने जमीन के विवाद को खत्म करने में तेजी दिखाई। जिस किसान की 120 बीघा जमीन को लेकर विवाद था, वो खुद औद्योगिक भूखंड लेना चाहता था। इसके लिए वह प्राधिकरण को जमीन की कीमत के हिसाब से भुगतान करने के लिए भी तैयार है।
उसके प्रस्ताव को यमुना प्राधिकरण ने भी स्वीकार कर लिया है। इससे प्राधिकरण को जमीन मिलने और उसके निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि हाल में बोनी कपूर ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने कहा था कि यह फिल्म सिटी बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की भी आवश्यकताओं को पूरा करेगी। यह विश्व स्तर की सुविधाओं से लैस होगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।