Sarai Kale-Merrut Namo Bharat Train: अब दौड़ेगी तूफानी नमो भारत ट्रेन, जानें कब होगी शुरू, मिनटों में पूरा होगा 82 किमी सफर
Sarai Kale Khan to Meerut Namo Bharat Train: लंबे समय से लोग सराय काले खां से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि 15 जून से नमो भारत ट्रेन पूरे कॉरिडोर पर शुरू हो सकती है।
Sarai Kale Khan to Meerut Namo Bharat Train: दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के बीच नमो भारत ट्रेन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। नमो भारत कॉरिडोर के इस रूट पर ट्रेन परिचालन 15 जून 2025 से शुरू हो सकता है। NCRTC के डायरेक्टर शलभ गोयल ने अंतिम फाइनल फिनिशिंग काम में तेजी लाने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि 15 जून तक इस कॉरिडोर को पूरे तरीके से शुरू किया जा सके।
45 मिनट में पहुंच सकेंगे मेरठ
82 किलोमीटर लंबे इस नमो भारत कॉरिडोर के शुरू होने से सराय काले खां से मोदीपुरम तक पहुंचने के लिए मात्र 45 मिनट का समय लगेगा। इस कॉरिडोर में 55 किलोमीटर का 11 स्टेशनों वाला हिस्सा पहले से चालू है। बाकी 25 किलोमीटर लंबे हिस्से पर काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन सराय काले खां से जंगपुरा तक दो किलोमीटर के हिस्से पर तेजी से काम चल रहा है।
NCRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर ने किया निरीक्षण
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर शलभ गोयल ने मेरठ के शताब्दी नगर से मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन परियोजना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि 15 जून तक इस कॉरिडोर को शुरू किया जा सके।
फाइनल फिनिशिंग का काम लगभग पूरा
NCRTC के अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि सराय काले खां से मोदीपुरम तक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। फाइनल फिनिशिंग का काम भी लगभग पूरा होने वाला है। नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों का ट्रायल चल रहा है। शनिवार को एमडी ने इस पूरे 17 किलोमीटर रूट का अप-डाउन लाइनों का निरीक्षण किया। उनके साथ NCRTC के अधिकारियों ने ट्रॉली से इस पूरे सेक्शन की यात्रा की और बारीकी से काम का जायजा लिया।
कितना है नमो भारत ट्रेन में स्टैंडर्ड और प्रीमियम किराया
बता दें कि न्यू अशोक नगर और साहिबाबाद के बीच वाले हिस्से का उद्घाटन 5 जनवरी 2025 को पीएम मोदी के हाथों किया गया था। अगर इस कॉरिडोर पर किराए की बात करें, तो दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण के बीच नमो भारत ट्रेन यात्रा का स्टैंडर्ड क्लास का किराया 150 रुपए है। वहीं ‘प्रीमियम क्लास’ के लिए 180 रुपये किराया है। दिल्ली के आनंद विहार से मेरठ साउथ तक 130 रुपये स्टैंडर्ड किराया और 156 रुपये प्रीमियम किराया है।