MCD Politics: दिल्ली में बढ़े डेंगू-मलेरिया के मामले, MCD बैठक में हंगामा, मच्छरदानी पहनकर पहुंचे विपक्षी नेता

MCD Politics: दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनको देखते हुए आप नेता अंकुश नारंग और दूसरे आप नेता एमसीडी सदन में मच्छरदानी पहनकर पहुंचे।

Updated On 2025-09-27 12:55:00 IST

एमसीडी सदन में मच्छरदानी पहनकर पहुंचे आप नेता।

MCD Politics: दिल्ली में कथित तौर पर डेंगू-मलेरिया के मामले बढ़ रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली नगर निगम में हंगामा देखने को मिला। बीते दिन दिल्ली नगर निगम की बैठक हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग और अन्य विपक्षी नेता मच्छरदानी पहनकर सदन में पहुंचे। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस पर आम आदमी पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर सदन नहीं चलने देना चाहती है।

नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। दिल्ली के लोग डेंगू-चिकनगुनिया और मलेरिया से पीड़ित हैं। मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली के अधिकतम लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं। 'आप' नेता ने कहा कि पिछले पांच सालों में इस बार सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया के मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद बीजेपी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। केजरीवाल सरकार के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए 10 हफ्ते, 10 रविवार, 10 मिनट जैसा अभियान चलाया गया था।

वहीं सदन में हंगामे के बाद एमसीडी के नेता अंकुश नारंग ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली में मलेरिया और डेंगू के मामलों में कथित वृद्धि पर कहा कि बीजेपी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। महापौर अपने इलाके में ही डेंगू मलेरिया से बचाव नहीं करा पा रहे, तो पूरी दिल्ली का ध्यान कैसे रखेंगे?

एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा, 'आम आदमी पार्टी के सभी लोग मच्छर भगाने वाली जाली पहनकर सदन में आए, क्योंकि हम यह दिखाना चाहते हैं कि दिल्ली में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह मलेरिया के 36 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या 333 हो गई है, जो पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है। चिकनगुनिया के छह मामले भी सामने आए और डेंगू तेजी से बढ़ रहा है। उनके पास मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए कोई रणनीति या अभियान नहीं है। जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने जन जागरुकता अभियान चलाया था, लेकिन भाजपा के पास ऐसा कोई अभियान नहीं है। वे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से लड़ने में असमर्थ हैं।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News