SIR Ghaziabad: गाजियाबाद में SIR से होंगे बड़े बदलाव, कटेंगे करीब साढ़े 4 लाख वोट
गाजियाबाद जिले में विशेष जांच रिपोर्ट के चलते वोटर लिस्ट में बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस दौरान पूरे जिले से लगभग साढ़े 4 लाख वोट काटे जा सकते हैं।
गाजियाबाद में कटेंगे 4.50 लाख वोट
Special Investigation Report: यूपी के गाजियाबाद जिले में SIR के तहत वोट काटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुरुआती आंकड़ों में ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग साढ़े चार लाख वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक लगभग 3.98 लाख मतदाता अपना जिला छोड़कर दूसरे जिलों या फिर दूसरे राज्यों में बस गए हैं। इसके अलावा 64 हजार के करीब ऐसे मतदाता हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसे मामलों में सत्यापन करने के बाद उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
साहिबाबाद में कटेंगे सबसे ज्यादा वोट
जिलें में सबसे ज्यादा वोट कटने का अनुमान साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र का लगाया जा रहा है। इस क्षेत्र में बाहर जाकर बसने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है। इसके अलावा बाहर से यहां आकर रहने वाले लोगों की भी संख्या ज्यादा है। इसका मुख्य कारण तेजी बढ़ता रोजगार और यहां का आवासीय बदलाव अहम हैं। इसी कड़ी मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र भी है। यहां भी दूसरे जिलों में स्थानांतरित होने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। इसके चलते यहां भी वोटर लिस्ट में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
64 हजार मृतकों के कटेंगे वोट
SIR के दौरान सामने आया कि कई जिले में कई हजार मतदाता ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद भी उन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में मौजूद हैं। लेकिन अब इस अभियान के दौरान मृतक वोटरों की एक लिस्ट तैयार कराई जा रही है। इसके बाद नियमानुसार इन वोटर के नाम को वोटर लिस्ट से काट दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 64 हजार मतदाता ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। एडीएम वित्त एवं प्रशासन सौरभ भट्ट ने मतदाताओं से वोट के डिटेल की जांच की अपील की है। ताकि किसी भी तरह की गलती को समय रहते सुधारा जा सके।