Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर उत्साह, कहां होगा भव्य आयोजन? नोट कर लें

नई दिल्ली में 36 और मध्य दिल्ली में 49 समितियों को छठ पूजा के लिए घाट बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं कई समितियों का आवेदन अंतिम चरण मेंं है।

Updated On 2025-10-23 16:31:00 IST
दिल्ली में छठ महापर्व की तैयारियां जोर-शोर से जारी। 

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सरकार छठ पूजा को भव्य बनाने के लिए प्रयासरत है। दिल्ली की भाजपा सरकार एक तरफ जहां यमुना के 17 स्पॉट को चिन्हित कर सौदर्यीकरण का कार्य कर रही है, वहीं दूसरी शहर राजधानी के अलग-अलग जिलों में भी घाट बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल कर दिया है। यही नहीं, सीएम ने दावा किया है कि प्रत्येक जिले में एक मुख्य घाट भी बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई दिल्ली और मध्य दिल्ली में अभी तक 80 से ज्यादा समितियों ने घाट बनाने के लिए आवेदन दिया है। नई दिल्ली जिले में कल 36 समितियों को घाट बनाने के लिए अनुमति भी मिल चुकी है, जबकि 13 समितियों के आवेदन की मंजूरी भी अंतिम चरण में है।

वहीं, मध्य दिल्ली की बात करें तो छठ पूजा के लिए 49 समितियों ने घाट बनाने के लिए आवेदन दिए थे और सभी आवेदनों को मंजूरी मिल चुकी है। एक अधिकारी ने बताया कि घाटों पर सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था से लेकर तमाम सुविधाएं श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेंगी। यही नहीं, श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

नई दिल्ली और मध्य दिल्ली में यहां बनेंगे मुख्य घाट

नई दिल्ली के इंद्रपुरी, महिपालपुर, मायापुरी फेज 2, घिटोरनी, वसंत विहार, टोडापुर और सरोजनी नगर समेत कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर मुख्य घाट बनाए जाएंगे। मध्य दिल्ली की बात करें तो मुकुंदरपुर, आईटीओ, बुराड़ी, वासुदेव घाट, वजीराबाद गांव, लक्ष्मी विहार, परशुराम एन्क्लेव, अमृत विहार, नत्थू कॉलोनी स्थित तिरंगा चौक, तिकोना पार्क, संगम विहार, संत नगर और श्याम घाट में मुख्य घाट बनाए जाएंगे।

भाजपा नेता लेंगे तैयारियों का जायजा

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का दावा है कि जिन भी स्थानों पर घाट बनाए जाएंगे, वहां पर श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि छठ पर्व की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को पहले ही दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यमुना के घाटों में भी छठ पूजा का भव्य आयोजन होगा। साथ ही सभी भाजपा पार्षद, विधायक और सांसद राजधानी में बनाए जा रहे घाटों का जायजा लेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Similar News