Delhi Car Blast: दिल्ली में कैसे हुई ब्लास्ट वाली कार की एंट्री? देखिए लाल किला तक के सफर का रूट मैप

Delhi Car Blast: लाल किले के पास हुंडई आई20 कार में ब्लास्ट से 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस की जांच में पता चला कि ये कार सोमवार सुबह करीब 8 बजे बदरपुर के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुई थी।

Updated On 2025-11-11 16:55:00 IST

लाल किले के पास ब्लास्ट वाली कार का रूट मैप। 

Delhi Lal Quila Car Blast: दिल्ली के लाल किला के पास कार ब्लास्ट को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई हैं। घटना की एक-एक कड़ी को जोड़ा जा रहा है, जिससे पूरा मामला स्पष्ट हो सके। इस बीच ब्लास्ट वाली हुंडई आई20 कार का पूरा रूट मैप सामने आया है कि वह लाल किला तक कैसे पहुंची।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट वाली कार ने राजधानी दिल्ली की सड़कों पर 10 घंटे से ज्यादा का सफर किया। दिल्ली पुलिस की सीसीटीवी जांच में कार के सभी मूवमेंट की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं कि ब्लास्ट वाली आई20 कार फरीदाबाद से ट्रैवल करके किस रास्ते से लाल किला तक पहुंची।

बदरपुर के रास्ते दिल्ली में की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 नवंबर की सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर ब्लास्ट वाली आई20 कार ने बदरपुर के रास्ते दिल्ली में एंट्री की। इसके बाद 8:20 पर इस कार को ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर देखा गया। वहां पर कार चालक ने थोड़ी देर के लिए गाड़ी रोकी थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कार की नंबर प्लेट भी साफ दिखाई दे रही है।

फिर दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर इस आई20 कार को लाल किले के सुनहरी मस्जिद के पास बने पार्किंग एरिया में एंट्री करते देखा गया। यहां पर लगभग 3 घंटे तक कार पार्किंग में खड़ी रही। इसके बाद शाम 6 बजकर 22 मिनट पर कार पार्किंग से बाहर निकली और फिर कुछ देर बाद दरियागंज, कश्मीरी गेट और सुनहरी मस्जिद के आसपास के इलाकों में दिखाई दी।

सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा से प्राप्त आंकड़ों से जांचकर्ताओं को कार की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी जुटाने में मदद मिली-

सुबह 7:30 बजे: कार को सबसे पहले सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के बाहर देखा गया था।

सुबह 8:13 बजे: इसे बदरपुर टोल प्लाजा पार करके दिल्ली में प्रवेश करते देखा गया।

सुबह 8:20 बजे तक: कार को ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक पेट्रोल पंप के पास देखा गया।

दोपहर 3:19 बजे: कार लाल किला परिसर के पास सुनहरी मस्जिद परिसर के पार्किंग क्षेत्र में दाखिल हुई, जहां यह लगभग तीन घंटे तक खड़ी रही।

शाम 6:22 बजे: कार पार्किंग से बाहर निकली और लाल किले की ओर बढ़ी।

ठीक 24 मिनट बाद, शाम 6:52 बजे, चलती कार के अंदर एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ।

6 बजकर 52 मिनट पर हुआ ब्लास्ट

यह कार शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची। इसी दौरान कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। कुछ ही देर में पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और एफएसएल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

इस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद राजधानी दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस ने ब्लास्ट वाली कार के मालिक की तलाश शुरू की, जिसमें पता चला कि इस कार को कई बार-खरीदा और बेचा गया। आरटीओ से संपर्क करने पर पता चला कि इस कार को कई बार नकली दस्तावेजों के जरिए बेचा गया है।

13 लोगों से पूछताछ जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें कार की मूवमेंट के बारे में पता चला। इस दौरान 13 लोग शक के दायरे में आए, जिनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News