JNU Election 2025: जेएनयू में आज प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन, ABVP-लेफ्ट में होगी चुनावी जंग

JNU Election 2025: जेएनयू में आज प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया जाएगा। जेएनयू में 4 नवंबर को चुनाव होंगे।

Updated On 2025-11-02 11:22:00 IST

JNU में प्रेसिडेंशियल डिबेट।

JNU Election 2025: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)में इन दिनों छात्र संघ चुनाव का माहौल बना हुआ है। चुनाव को लेकर तैयारियां भी जोर शोर पर चल रही है। आज यानी 2 नवंबर रविवार को JNU में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बहुप्रतीक्षित प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन होगा। यह डिबेट चुनाव प्रचार के आखिरी फेज में आयोजित की जाती है। इसके बाद नो कैंपेन डे होता है। JNU में 4 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं 6 नवंबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

छात्र संघ चुनाव में एक तरफ वामपंथी गठबंधन ‘प्रगतिशील, समावेशी और लोकतांत्रिक राजनीति’ और दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पार्टी ‘विकास और राष्ट्रवाद’ के मुद्दे को लेकर वोट की डिमांड कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि JNU में इस बार AISA, SFI और DSF मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

वाम एकता की तरफ से अध्यक्ष पद पर अदिति मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। अदिति मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यह चुनाव उस दौर में हो रहे हैं जब महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे नेता उल्टा महिलाओं को दोषी मानते हैं। अदिती मिश्रा ने बताया कि फाइनल ईयर PHD स्टूडेंट्स की बेदखली, हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी और मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप पर विरोध के वक्त ABVP नहीं थी।

ABVP ने किया दावा

ABVP इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है, ABVP से सचिव पद के प्रत्याशी राजेश्वर कांत दुबे ने कहा कि JNU की राजनीति अब नारेबाजी से आगे बढ़कर जवाबदेही और प्रदर्शन पर केंद्रित हो गई है। ABVP ने दावा किया है कि पिछले कार्यकाल में उसने हॉस्टल सुविधाओं में सुधार, ‘यू-स्पेशल’ बस सेवा बहाली और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर काम किए हैं। ABVP के पदाधिकारियों ने कहा कि आगे भी वह कैंपस में छात्रों के विकास के लिए काम करते रहेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News