Delhi Saket Court Murder: दिल्ली के साकेत कोर्ट लॉकअप में 2 कैदियों ने अन्य कैदी को मार डाला, पैर से दबाया गला, दो गुटों में हुई थी मारपीट
Saket Court Murder Case: दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में तिहाड़ जेल नंबर 8 के दो कैदियों ने एक दूसरे कैदी की हत्या कर दी। तीनों कैदियों को सुनवाई के लिए कोर्ट में लाया गया था।
साकेत कोर्ट के लॉकअप में कैदी की हत्या।
Saket Court Murder Case: दिल्ली के साकेत कोर्ट के लॉकअप में कैदियों के बीच मारपीट हुई। दो कैदियों ने मिलकर अमन नाम के कैदी की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, इन तीनों कैदियों को सुनवाई के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था। हत्यारोपी दोनों कैदी तिहाड़ जेल नंबर-8 में बंद थे। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट की हवालात में दो कैदियों ने रंजिशन एक तीसरे कैदी की पैर से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से पहले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
दिल्ली पुलिस की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि '5 जून को साकेत कोर्ट लॉक-अप के खर्जा नंबर 5 में मारपीट की घटना हुई। अमन नाम के कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए लॉक-अप में लाया गया था। घटना के समय, मृतक अमन समेत कई विचाराधीन कैदी (यूटीपी) उक्त खर्जे के अंदर मौजूद थे। दो यूटीपी जितेंद्र और जयदेव भी वहीं मौजूद थे। दोनों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। इस मारपीट के पीछे उनकी पुरानी दुश्मनी थी।
2024 में हुआ था झगड़ा
2024 में जब तीनों जेल से बाहर थे, तब इनके बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान अमन ने कथित तौर पर जितेंद्र और उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया था। इसकी ही रंजिश में जितेंद्र और जयदेव ने अमन को मौत के घाट उतार दिया।
2023 में वकील ने एक महिला की हत्या की थी
बता दें कि इससे पहले भी साकेत कोर्ट में हत्या का मामला सामने आया था। साकेत कोर्ट के परिसर में ही अप्रैल 2023 में एक वकील ने एक महिला को चार गोलियां मार दी थीं। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस केस में आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया गया था।