India Gate Protest: दिल्ली में 'मिर्ची कांड'... कोर्ट ने 22 प्रदर्शनकारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

India Gate Protest: दिल्ली पुलिस ने रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उन छात्रों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया था।

Updated On 2025-11-24 19:34:00 IST

कोर्ट ने 5 प्रदर्शनकारियों को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।

India Gate Protest: दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार 6 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने अदालत में मिर्च स्प्रे के वीडियो दिखाए। कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद 5 प्रदर्शनकारियों को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

न्यायिक मजिस्ट्रेट अरिदमन सिंह चीमा ने रविवार रात कर्तव्य पथ पुलिस थाने में दर्ज मामले में एक व्यक्ति को उसकी उम्र की पुष्टि होने तक निगरानी गृह भेज दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट उन छात्रों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिन्हें रविवार शाम को इंडिया गेट से गिरफ्तार किया गया था। वे सभी वायु प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे।

इसके अलावा अदालत ने प्रदूषण के मुद्दे पर 23 नवंबर को इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन के सिलसिले में 17 अन्य प्रदर्शनकारियों को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रविवार शाम को दिल्ली के इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण को लेकर भारी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इनमें ज्यादातर स्कूल-कॉलेज के छात्र शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अदालत में भी इसका वीडियो दिखाया है।

इसके अलावा पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के पोस्टर पकड़े हुए थे और उसके समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे। बता दें कि हिडमा हाल ही में हुए एक मुठभेड़ में मारा गया है। ऐसे में पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है। इस मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई है। पहला कर्तव्य पथ थाने में और दूसरा पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में।

पुलिस ने 3 दिन की कस्टडी मांगी

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वकील अमित कुमार ने बताया कि रविवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ कॉलेज छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें अपनी गिरफ्तारी का आधार नहीं पता था और उन्हें 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने माओवादियों से उनके संबंध उजागर करने के लिए 3 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी, लेकिन अदालत ने इनकार कर दिया।

वकील अमित कुमार ने आगे कहा कि पुलिस ने 6 लोगों को अदालत में पेश किया गया, जिनमें से 5 को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनमें से एक छात्र की उम्र कम थी, उसे दो दिन के लिए सुरक्षित घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि एक आरोपी की जमानत याचिका दायर की गई है। इन सभी को चोटें आई हैं।

वहीं, वकील मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सभी घायलों ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। सभी ने अलग-अलग अपने बयान दर्ज कराए हैं। यहां तक कि उनके वकीलों ने भी अपने बयान दर्ज कराए हैं। अब यह मामला आगे बढ़ेगा, तभी पता चलेगा कि असल मामला क्या है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को बुधवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News