Hot Air Balloon: दिल्ली में हॉट एयर बैलून का ट्रायल, जानें जनता के लिए कब होगा शुरू?

Hot Air Balloon: दिल्ली में हॉट एयर बैलून का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। इस दौरान एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि अगर ट्रायल सफल रहा, तो शनिवार तक इसे आम जनता के लिए शुरू किया जा सकता है।

Updated On 2025-11-26 07:50:00 IST

दिल्ली में हॉट एयर बैलून का सफल ट्रायल।

Hot Air Balloon: दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून का ट्रायल किया गया। यह ट्रायल बांसेरा पार्क में किया गया। उड़ान के दौरान हॉट एयर बैलून लगभग 100 फीट की उंचाई तक गया। इस ट्रायल दौरान दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना समेत डीडीए के कई अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान इस बारे में भी जानकारी दी गई कि आम जनता के लिए इन बैलून में रोमांचक उड़ान का सफर कब से और कहां-कहां शुरू हो सकता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए DDA के अधिकारियों ने बताया कि आज हॉट एयर बैलून उड़ान का ट्रायल शुरू किया गया। अभी कुछ और ट्रायल किए जाएंगे। इसके बाद पूरी तरह से ट्रायल सफल होने के बाद इसे अगले एक सप्ताह में आम लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है। इसे चार जगहों पर उड़ाया जाएगा। शुरुआत में इसे आसिता पूर्वी पार्क, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बांसेरा पार्क और कॉमन वेल्थ गेम्स में शुरू किया जाएगा। इसका अनुमानित शुल्क 3500 रुपए हो सकता है। जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बैलून के उड़ान के लिए 200 फीट की ऊंचाई निर्धारित की है। हालांकि वर्तमान समय में इन बैलून को उड़ाने की ऊंचाई 100-150 फीट तक रखी गई।

इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि दिल्लीवालों को कुछ न कुछ नया देंगे। उनके एंटरटेनमेंट के लिए नया शुरू करेंगे। इस वादे को देखते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पार्क बनाए गए हैं। आज हॉट एयर बैलून का ट्रायल सफल रहा है। संभावना है कि इसे शनिवार से आम लोगों के लिए शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि 7 से 12 मिनट की राइड होगी। इस दौरान एक बार में एक हॉट एयर बैलून में लगभग 4 लोग एक साथ राइड कर सकेंगे। हॉट एयर बैलून की क्षमता सात टन तक वजन उठाने की है। इसके लिए अनुमानित राशि तीन हजार रुपये और इसके साथ टैक्स जोड़ा जाएगा। ये राशि लगभग 3500 रुपए प्रति व्यक्ति तक हो सकती है। सुबह और शाम के दौरान दो से ढाई घंटे का स्लॉट होगा।

Tags:    

Similar News