Delhi Murder: दिल्ली की लड़की को दिल दे बैठा हिस्ट्रीशीटर, शक में चाकू से छलनी कर ले ली जान

Delhi Murder: दिल्ली पुलिस ने साक्षी हत्याकांड में उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसे शक था कि साक्षी उसे धोखा दे रही थी, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी।

Updated On 2025-10-09 19:50:00 IST

दिल्ली पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार।

Delhi Murder: हाल ही में दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में किराए के मकान में रहने वाली साक्षी की हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जानकारी में सामने आया था कि उसके रिश्तेदार ने उसकी हत्या की थी। हालांकि अब मामला कुछ और ही सामने आया है। दरअसल साक्षी की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही 25 वर्षीय प्रेमी हिस्ट्रीशीटर हिमांशु ने की थी। हिमांशु को शक था कि उसकी प्रमिका साक्षी का अफेयर कहीं और चल रहा है। इसके कारण वो अपनी प्रेमिका के किराए के घर में उससे बात करने पहुंचा। इस दौरान दोनों में झगड़ा हुआ और हिमांशु ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी हिमांशु को दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि हांसी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर हिमांशु को दिल्ली से भागने के बाद बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि साक्षी दिल्ली के ओखला की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। वो पिछले एक साल से कोटला मुबारकपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहती थी। साक्षी और हिमांशु की पहली बार मुलाकात राजस्थान में हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और मिलना-जुलना शुरू हुआ। देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। ये रिश्ता कुछ दिन तो ठीक चला लेकिन बाद में हिमांशु को अपनी प्रेमिका पर शक होने लगा।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि मंगलवार शाम को हिमांशु साक्षी के घर गया था। उसे शक था कि साक्षी किसी और के साथ भी रिश्ते में है। इसको लेकर दोनों में तीखी बहस हुई। गुस्से में हिमांशु ने चाकू से साक्षी पर हमला कर दिया। इसके बाद वो कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गया। पुलिस को रात लगभग 9.19 बजे साक्षी की हत्या के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

Tags:    

Similar News