Old Age Pension: दिवाली से पहले बुजुर्गों की बढ़ेगी पेंशन, जानिए बढ़कर खाते में कब आएगा पैसा
Haryana Government: हरियाणा के मुख्यमंत्री सीएम सैनी ने दिवाली से पहले बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की पेंशन बढ़ा दी गई है।
बुजुर्ग पेंशन योजना।
Elderly Pension: हरियाणा सरकार की तरफ से बुजुर्गों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम सैनी ने घोषणा की है कि बुढ़ापा पेंशन का पैसा बढ़ाया जाएगा। अब हरियाणा में बुजुर्गों को 3 हजार रुपए की जगह हर महीने 3 हजार 2 सौ रुपए मिलेंगे। यानी सरकार ने बुढापा पेंशन में हर महीने 200 सौ रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं इस बढ़ी हुई पेंशन का पैसा पेंशन धारकों के खातों में 1 नवंबर से आना शुरू हो जाएगा।
सीएम सैनी ने पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के इस फैसले को दोहराया। सीएम ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान को बढ़ाते हुए बुढ़ापा सम्मान योजना में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले इस योजना में 3 हजार रुपए मिलते थे। वहीं अब इसमें 200 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके बाद हर पेंशनधारक को 3 हजार की जगह 3200 रुपए पेंशन मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, इस योजना को जनवरी 2025 से लागू किया गया है। इसका मतलब है कि जनवरी से अक्टूबर तक के बढ़े हुए पैसे यानी 200 रुपए इकट्ठे आपके खाते में आएंगे। 10 महीने के ये पैसे 2000 रुपए होंगे। इस तरह लाभार्थियों के खाते में 1 नवंबर को 5200 रुपए आएंगे। हालांकि अगली बार से पेंशन के रुपए 3200 रुपए प्रति महीने आएंगे।
इन बुजुर्गों को नहीं मिलेगी बुढ़ापा पेंशन?
बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए आवेदन करना होता है। इसके लिए आवेदनकर्ता का हरियाणा का नागरिक होना जरूरी है। इसके बाद उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही दंपति की वार्षिक आय 3 तीन लाख से कम होनी चाहिए। इसके अलावा कोई सरकारी नौकरी से रिटायर है और उसका पीएफ खाता है, तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
बुजुर्ग पेंशन का फॉर्म कैसे भरें?
बुढ़ापा पेंशन का फॉर्म भरने के लिए व्यक्ति को सामाजिक न्याय विभाग के ऑफिस में जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरने के बाद एक फोटो लगाकर सारे जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके आवेदन फॉर्म को उसी ऑफिस में जमा करना होगा। वहीं अगर आप चाहें तो इस फॉर्म को ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इसे भरने के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल 'अंत्योदय सरल' पर जाकर नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपको अप्लाई फोर सर्विस पर जाना होगा और फिर व्यू ऑल अवेलेबल सर्विस पर क्लिक करना होगा। यहां आपको कई तरह के फॉर्म नजर आएंगे, जिनमें से बुढ़ापा पेंशन का फॉर्म चुनकर इसे भरना होगा। अंत में सब्मिट करना होगा।