Namo Bharat-Metro Train: मेरठ की तरह गुरुग्राम में भी एक ही ट्रैक पर दौड़ेंगी नमो भारत-मेट्रो ट्रेन, दिल्ली-हरियाणा-राजस्थान होंगे कनेक्ट
Gurugram Namo Bharat and Metro Train: हरियाणा सरकार ने दिल्ली से गुरुग्राम होते राजस्थान तक जाने वाली नमो भारत के रूट के DPR की मंजूरी दे दी है। इस ट्रैक पर नमो भारत के अलावा मेट्रो भी चलाई जाएगी।
गुरुग्राम में एक ट्रैक पर मेट्रो और नमो भारत चलाने की तैयारी
Gurugram Namo Bharat-Metro: हरियाणा के गुरुग्राम में भी मेरठ की तर्ज पर एक ही ट्रैक के ऊपर नमो भारत और मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली के सराय रोहिल्ला से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। साथ ही इसी ट्रैक पर भविष्य में मेट्रो भी चलाई जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस रूट के DPR यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूरी दी है। साथ ही उन्होंने आदेश दिया कि नमो भारत के ट्रैक को इस तरह से तैयार किया जाए, जिस पर आगे चलकर मेट्रो भी चलाई जा सके।
क्या होगा नमो भारत का रूट?
दिल्ली से हरियाणा होते हुए राजस्थान तक नमो भारत चलाने की योजना बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक, मई के पहले हफ्ते में सीएम नायब सैनी ने हरियाणा सरकार के कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) की ओर से एक पत्र जारी किया गया।
इसमें बताया गया कि मेरठ में बनाए गए नमो भारत और मेट्रो ट्रेन ट्रैक की तर्ज पर ही दिल्ली के सराय रोहिल्ला से हरियाणा होते हुए राजस्थान के नीमराना तक का ट्रैक तैयार किया जाएगा। इस ट्रैक को इस तरह से डिजाइन किया जाए कि आगे चलकर मेट्रो के लिए अलग से ट्रैक न बनाना पड़े। इसके अलावा स्टेशन को भी इसी तरह डिजाइन किया जाएगा।
साथ ही पत्र में यह भी बताया गया कि नमो भारत ट्रेन के तहत डिपो राजस्थान में बनाया जाना चाहिए, जिससे भविष्य में नमो भारत जयपुर, अलवर तक चलाया जा सकता है।
दिल्ली से राजस्थान का सफर होगा आसान
इस रूट पर नमो भारत चलाने से दिल्ली से राजस्थान आने-जाने वाले लोगों को सफर आसान हो जाएगा। साथ ही हरियाणा के लोगों का राजस्थान तक का सफर आसान होगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार की ओर से गुरुग्राम-फरीदाबाद और नोएडा को कनेक्ट करने वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा तैयार किए गए रूट को मंजूरी दी है। हालांकि इस योजना के नमो भारत ट्रेन का डिपो उत्तर प्रदेश के में बनाने की सिफारिश की गई है।