Greater Noida Traffic: ग्रेटर नोएडा का एलजी गोलचक्कर होगा ट्रैफिक मुक्त, सड़क को किया जाएगा 6 लेन

Greater Noida Traffic: ग्रेटर नोएडा का एलजी गोलचक्कर पर जाम खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने सड़क को 6 लेन करने का फैसला लिया है।

Updated On 2025-12-03 12:32:00 IST

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक होगा खत्म। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Greater Noida Traffic: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने एलजी गोलचक्कर को ट्रैफिक मुक्त करने के लिए योजना बनाई है। ट्रैफिक खत्म करने के लिए गोलचक्कर से रामपुर सेक्टर बीटा-वन तक सड़को को चौड़ा करके 6 लेन किया जाएगा। प्राधिकरण के परियोजना विभाग की टीम ने सर्वेक्षण कर लिया है। CEO की मंजूरी के बाद जल्द निविदा जारी कर दी जाएगी। संभावना है कि अगले साल इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण का कहना है कि एलजी गोलचक्कर से दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर गामा-2 गोलचक्कर से होते हुए रामपुर सेक्टर बीटा-1, 2 तक की तरफ जाने वाली सड़क 4 लेन। यहां वाहनों के दबाव के कारण जाम की स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में सड़क को चौड़ा करने का फैसला लिया गया है। पहले फेज में रामपुर गोलचक्कर तक 1.7 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा,वहीं मार्ग के दोनों तरफ एक-एक लेन बनाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस काम में करीब 9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

सड़कों का निरीक्षण किया

प्राधिकरण के CEO रवि कुमार NG द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों का निरीक्षण कर लिया गया है। CEO के निर्देश पर काम शुरू करने की योजना बनाई गई है। सड़क के 6 लेन हो जाने के बाद सेक्टर गामा-2, डेल्टा-1,2, 3, जीटा, ईटा आदि सेक्टरों और प्राधिकरण दफ्तर की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा।

इसके साथ LG गोलचक्कर से शारदा विश्वविद्यालय के पास स्थित गोलचक्कर तक अधूरी पड़ी सड़क को 6 लेन करने की योजना भी बनाई गई है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद परी चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बन जाने के बाद एलजी चौक से नॉलेज पार्क-1, 2 और तीन स्थित 50 से ज्यादा शिक्षण संस्थानों, इंडिया एक्सपो सेंटर और नोएडा के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News