Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इन गांवों की सड़कें होंगी चौड़ी, PWD को मिली जिम्मेदारी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा और भाईपुर ब्रह्मण तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। सड़क के दोनों तरफ खुदाई शुरू हो गयी है।

Updated On 2025-07-12 17:56:00 IST

ग्रेटर नोएडा में सड़क चौड़ीकरण कार्य

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के गांवों में चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब रबूपुरा और भाईपुर ब्रह्मण गांव तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों तरफ खुदाई का काम शुरू हो गया है। झाझर-रबूपुरा-भाईपुर तक लगभग 9.5 किलोमीटर तक सड़क चौड़ी की जाएगी। बता दें कि जिस 9.5 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है, वह यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास होते हुए भाईपुर ब्रह्मण गांव के नानकेश्वर महादेव मंदिर तक जाती है।

सिंगल रोड पर हादसों की बनी रहती है संभावना

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के भाईपुर ब्रह्मण गांव से रबूपुरा कस्बा और झज्जर तक कुछ ही साल पहले सिंगल रोड बनाया गया है। इन गांव के लोग यमुना एक्सप्रेसवे अंडरपास तक आवाजाही के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। सावन के महीने में कांवड़िया भी इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सिंगल रास्ता होने के कारण हादसों की संभावना बनी रहती है। इस रास्ते पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं है।

लंबे समय से हो रही चौड़ीकरण की मांग

बता दें कि इस सड़क के चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही है। अब लोक निर्माण विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पहले फेज में रबूपुरा से यमुना एक्सप्रेसवे तक निर्माण किया जा रहा है। इस 9.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में लगभग 21 करोड़ रुपए की लागत लगेगी।

नीमका गांव के विस्थापन

वहीं ग्रेटर नोएडा के नीमका गांव के लोगों ने विस्थापन को लेकर आपत्तियां दर्ज कराईं। बता दें कि शुक्रवार को लोक सुनवाई की गई। इस दौरान जेवर के एसडीएम अभय सिंह के सामने ग्रामीणों ने गांव के विस्थापन को लेकर आपत्तियां दर्ज कराईं। गांव वालों का कहना है कि गांव के अधिग्रहण के लिए मात्र 20 फीसदी किसानों की सहमति मिली है। नियम है कि 70 फीसदी किसानों की सहमति के बाद ही गांव विस्थापित किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News