Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के न्यू औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-16 में बनेंगी सड़कें, टेंडर जारी
Greater Noida Ecotech: ग्रेटर नोएडा में नए औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-16 में सड़क बनाई जाएगी। प्राधिकरण ने इसे लेकर टेंडर जारी कर दिया है।
ग्रेटर नोएडा रोड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Greater Noida Ecotech: ग्रेटर नोएडा में न्यू औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-16 में सफर को आसान बनाने के लिए 80, 60 और 24 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा टेंडर जारी करके तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सेक्टर 16 को 130 मीटर चौड़ी सड़क के साथ दादरी जीटी रोड से कनेक्ट किया जाएगा।
प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि सेक्टर ईकोटेक-16 को सुनपुरा, खेड़ी और धूम मानिकपुर गांव की जमीन पर बनाया जा रहा है। सेक्टर में सोलर कंपनी अवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड को 25-25 एकड़ के दो प्लॉट दिए गए हैं। वहीं दूसरे प्लॉटों के आवंटन की प्रक्रिया अभी जारी है। निवेशकों और दूसरे लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सड़क बनाने की योजना पर काम शुरू किया जा चुका है।
सड़कें होंगी चौड़ी
योजना के तहत सेक्टर के चारों ओर 80 मीटर और 60 मीटर चौड़ी सड़कों को बनाया जाएगा। 80 मीटर की सड़क को 4 लेन और 60 मीटर की सड़क को 2 लेन बनाया जाएगा। योजना में ग्रीन एरिया के निर्माण को भी शामिल किया गया है,वहीं सेक्टर अंदर की मुख्य सड़क को 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
सीनियर मैनेजर नरोत्तम सिंह ने कहा कि सड़क बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। सड़क बनाने के लिए करीब 43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले 2 महीने में काम शुरू कर दिया जाएगा। सेक्टर को 130 मीटर सड़क से कनेक्ट करने के लिए करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाया जाएगा, जिसे भनौता गांव से कनेक्ट किया जाएगा।
ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा
130 मीटर चौड़ी सड़क को ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से कनेक्ट किया जाएगा। सड़क का विस्तार यमुना प्राधिकरण तक किया जाएगा। इसे दादरी जीटी रोड से भी कनेक्ट होगा। रोड से कनेक्ट हो जाने के बाद मालगाड़ियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण SEO सुमित यादव ने कहा कि,' ईकोटेक-16 में सड़कों को बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। इसे लेकर जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं वर्क सर्किल के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।