Greater Noida Roads: ग्रेटर नोएडा की ये 4 सड़कें होंगी चकाचक, 10 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
Greater Noida Roads: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम किया जाएगा। इस काम पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Greater Noida Roads: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा प्राधिकरण की ओर से बारिश के पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाएंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि जर्जर सड़कों को बनाने के साथ-साथ इन्हें जरूरत के हिसाब से चौड़ा भी किया जाएगा। इन सड़कों के बन जाने के बाद गांव से कनेक्टिवटी भी बेहतर हो जाएगी। प्राधिकरण की ओर से इस काम पर करीब 10 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
इन सड़कों की जाएगी मरम्मत
जानकारी के मुताबिक, प्राधिकरण की ओर से दनकौर के कुलीपुरा से पंचायतन और सिकंद्राबाद-दनकौर मार्ग से जुनैदपुर की मढैया तक सड़कों की मरम्मत के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही मंडी श्यामनगर से अस्तौली फाटक वाया देवटा तक सड़क के साथ नाली का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि गांवों को कनेक्ट करने वाली सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की वजह से गांववालों को आने जाने में काफी परेशानी होती है।
गांववालों ने पहले भी सड़कों की मरम्मत और जल निकासी के प्रबंधन के लिए लगातार मांग की है। सड़कों की स्थिति काफी खराब है, जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर जाता है। जिसकी वजह से चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा सड़क हादसे भी काफी बढ़ गए हैं। प्राधिकरण ने सड़कों की मरम्मत के लिए पहल की है।
कब शुरू होगा मरम्मत कार्य ?
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह का कहना है कि सर्वेक्षण करके गांव से कनेक्ट होने वाले रास्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी मरम्मत की जाएगी। कुलीपुरा से पंचायतन गांव तक की 300 मीटर लंबी सड़क को दुरुस्त करने के साथ दोनों तरफ जल निकासी के लिए आरसीसी नाली बनाई जाएगी। महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह का कहना है कि डेढ़ से दो माह में सड़कों के मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। विकास कार्यों को लेकर संबंधित निविदा जारी कर दी गई है।