Delhi Murder: कई बार समझाया, नहीं माना तो मार डाला; सनकी आशिक ने किया खुलासा
साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी में 23 वर्षीय युवक की हत्या एकतरफा प्यार के चलते हुई है। दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी में 23 वर्षीय रोशन की हत्या एकतरफा प्यार की वजह से हुई है। उसे कई बार समझाया गया कि अपनी प्रेमिका को छोड़ दे, जब नहीं माना तो सनकी आशिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी प्रिंस, अमन, नीरज, अंगद और आशीष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 14 नवंबर की रात को करीब 11:52 बजे प्रवासी एकता कैंप से सूचना मिली थी कि एक युवक पर चाकू से हमला हुआ है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अमन को अरेस्ट कर लिया। इसके बाद प्रिंस को भी अरेस्ट कर लिया। दोनों से सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी नीरज, आशीष और अंगद को भी अरेस्ट कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में शामिल स्कूटी, खून से सने कपड़े और चाकू इत्यादि बरामद कर लिए।
एकतरफा प्यार में कर दी हत्या
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि रोशन की एक युवती से दोस्ती थी। प्रिंस भी उसे एकतरफा प्यार करता था। उसने युवती के सामने प्यार का इजहार किया था, लेकिन वो रोशन के साथ ही रहना चाहती थी। प्रिंस ने रोशन को भी धमकाया था। लेकिन जब नहीं माने तो रोशन की हत्या करने की साजिश रच दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।