Student Suicide: GNIOT कॉलेज में बीटेक की छात्रा ने की आतमहत्या, तनाव के कारण उठाया कदम
GNIOT Student Suicide: जीएनआईओटी कॉलेज में बीटेक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार वो परीक्षा देने गई थी। इस दौरान उसके पास से नकल की पर्ची मिली। इसके कारण अध्यापक ने कॉपी छीन ली थी।
जीएनआईओटी कॉलेज की बीटेक की छात्रा ने की आत्महत्या
GNIOT Student Suicide: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस की छात्रा ज्योति शर्मा आत्महत्या मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब एक और छात्रा ने आत्महत्या कर ली। ग्रेटर नोएडा की जीएनआईओटी कॉलेज (ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में बीटेक की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली।
इस मामले में परिजनों ने केसीसी कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि परीक्षा के दौरान छात्रा के पास से पर्ची पकड़ी गई थी। हालांकि उसने बताया था कि वो पर्ची किसी और विषय की थी लेकिन इसके बावजूद भी उसकी कॉपी जबरन छीन ली गई और परीक्षा में उसकी बैक लगा दी गई। इसी कारणवश छात्रा तनाव में थी और उसने आत्महत्या कर ली। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।