Ghaziabad Police: गाजियाबाद के डंपिंग ग्राउंड में मिला 20 साल के युवक का जला शव, पुलिस जांच में जुटी
Ghaziabad Police: गाजियाबाद में आज पुलिस ने डंपिंग ग्राउंड में एक युवक का जला हुआ शव बरामद किया है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद में मिला युवक का शव।
Ghaziabad Police: गाजियाबाद में आज सुबह रविवार 9 नवंबर को डंपिंग ग्राउंड में एक युवक का जला हुआ शव पाया गया है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा, उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को स्थानीय लोगों ने मामले के बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अब तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पूरा मामला गाजियाबाद में लोनी थाना एरिया का बताया जा रहा है। यहां निठौरा रेलवे लाइन के पास स्थित डंपिंग ग्राउंड आज सुबह करीब 20 साल के युवक का जला हुआ शव मिला है। सबसे पहले शव को वहां कूड़ा डालने पहुंचे वाहन चालक और स्थानीय लोगों ने देखा। जिसके बाद मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव के पास से जले हुए कपड़े और कुछ दूसरे सामान भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सामान को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है।
गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही पुलिस
DCPदेहात सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता लग पाएगा कि युवक के मौत की पीछे की वजह क्या है। पुलिस मृतक की पहचान करने के लिए थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टें खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की सहायता से सबूत इकट्ठा करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान करके पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।