गाजियाबाद में मौसी ने मासूम को उतारा मौत के घाट: पहले की पिटाई फिर दबाया गला, पुलिस पूछताछ में बताई वजह

Ghaziabad Crime: ट्रोनिक सिटी थाना के दौलत नगर कॅालोनी में रहने वाली मौसी ने 12 वर्षीय साहिल की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मौसी के घर पहुंची और पुछताछ कि जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-19 13:39:00 IST

Ghaziabad Crime news 

Ghaziabad Crime: ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलतनगर कॉलोनी में मौसी ने नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी थी। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत के कारण की पुष्टि हुई थी। आरोपी मौसी ने बच्चे को दुकान के गल्ले से पैसे निकालने पर बुरी तरह पीटा और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

संदिग्ध हालत में मिला नाबालिग

बता दें कि दौलत नगर कॅालोनी में चार दिन पहले एक 12 वर्षीय बच्चे साहिल की मौत हो गई थी। बच्चे की पीठ पर चोट के निशान थे। पुलिस ने इस बच्चे की पहचान साहिल के रूप में की, जो अपनी मौसी के पास रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार वालों को सूचना दी। मौत की सूचना मिलने पर परिवार वालों के साथ साहिल की मां अजमती खातून मौके पर पहुंची। दो दिन बाद मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत कारण सामने आया, जिसमें बच्चे की गला दबाकर मौत होने की पुष्टि की गई है। पुलिस ने रहमती मौसी से पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में मौसी ने कबूला अपराध

पुलिस मे आरोपी मौसी से पूछताछ की, उसने बताया कि चार दिन पहले शाम को साहिल ने दुकान के गल्ले से कुछ रुपये निकाल लिए थे। इस बात से गुस्से में आकर साहिल की पिटाई की और बाद में आवेश में आकर उसका गला दबा दिया था। जिससे साहिल बेहोश हो गया था।

पड़ोस के कुछ लोगों को बुलाकर पास के डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। साहिल की मां अजमती खातून की शिकायत पर रहमती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News