Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में पति ने 11 साल की बेटी के सामने पत्नी को मारी गोली, हत्या के पीछे क्या वजह?
Ghaziabad Crime: यूपी के गाजियाबाद में एक पति ने घरेलू विवाद की वजह से अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला गैंगस्टर बताई जा रही है। जानें पूरा मामला...
गाजियाबाद में पति ने 11 वर्षीय बेटी के सामने पत्नी की गोली मारकर की हत्या।
Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद में घरेलू विवाद खूनी खेल में बदल गया। यहां पर एक व्यक्ति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी का है। मंगलवार सुबह आरोपी ने घरेलू विवाद के कारण गुस्से में आकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना के दौरान घर में आरोपी की 11 साल की बच्ची मौजूद थी।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान रूबी (उम्र 42 साल) के रूप में की गई है। वहीं, आरोपी की पहचान विकास सहलावत के रूप में हुई है, जो कोई काम धंधा नहीं करता था, बल्कि पूरे दिन शराब का नशा करता है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी।
पासपोर्ट को लेकर हुई थी लड़ाई
जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच पासपोर्ट को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। इसी बीच गुस्से में आकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया। घटना की खबर मिलते ही एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसीपी उपासना पांडेय ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है। इस घटना के बाद से पूरी सोसाइटी में डर का माहौल है।
कौन है मृतक महिला रूबी?
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला रूबी गाजियाबाद के थाना मोदीनगर से गैंगस्टर थी। वह गैंगस्टर एक्ट के तहत थाने में नामजद बताई जा रही है। इसके अलावा रूबी के हत्यारे पति विकास के खिलाफ भी कई मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार मोदीनगर के तिबड़ा गांव की रहने वाले विकास और उसकी पत्नी रूबी पर साल 2020 में हुए अक्षय हत्याकांड का मुकदमा चल रहा है।
इससे पहले साल 2018 में रूबी के भाई दीपेंद्र की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप अक्षय नाम के शख्स पर लगा था। इसके बाद रूबी और विकास ने मिलकर अक्षय की हत्या कर दी थी। इस मामले में दोनों पति-पत्नी लगभग 6 महीने जेल में रहे थे। दंपति की दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र 15 साल और एक उम्र 11 साल है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।