IB Officer Death: गाजियाबाद में आईबी अफसर ने बहन के साथ की आत्महत्या, मामा ने लगाया ये आरोप

गाजियाबाद के गोविंदपुरम में IB अफसर और उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है। मृतकों के मामा ने आरोप लगाया है कि दोनों मौतों के पीछे उनकी सौतेली मां, पिता और दादा की तरफ से प्रताणना है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-08-02 17:11:00 IST

मां की प्रताड़ना ने ली भाई- बहन की जान।

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के गोविंदपुरम में IB अफसर और उसकी बहन की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतकों के मामा और मौसी ने दोनों की मृत्यु का आरोप उनकी सौतेली मां, पिता और दादा पर लगाया है। इसके बाद पुलिस ने मां, पिता और दादा को शक के दायरे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

लाश के पास से नहीं मिला कोई ठोस सबूत

जानकारी के मुताबिक, मृतक हापुड़ गांव अयादनगर के निवासी थे लेकिन अपनी सौतेली मां, पिता और दादा के साथ गाजियाबाद के गोविंदपुरम के एच ब्लॉक में रहते थे। पुलिस ने इनकी पहचान 25 वर्षीय अविनाश कुमार और 28 वर्षीय बड़ी बहन अंजली के तौर पर की है। पुलिस का कहना है कि उन्हें लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे इनकी मौत की सही वजह का पता चल सके।

2007 में हुई थी मां की मृत्यु

अविनाश इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करते थे और उसके पिता (सीआईएसएफ) में जॉब करते हैं। अविनाशकी सौतेली मां नोएडा की किसी कंपनी में काम करती थीं। साल 2007 में अविनाश की मां की मृत्यु हो जाने के बाद उसके पिता ने रितु नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली थी। रितु एक सरकारी टीचर है।

क्या है पूरा मामला?

अविनाश के मामा देवेंद्र कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल 1995 में उन्होंने अपनी बहन कमलेश की शादी सुखबीर सिंह से की थी। वहीं, कुछ साल बाद सुखबीर ने मेरठ निवासी रितु से संबंध बना लिए। इसी कारण दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा। सुखबीर कमलेश को प्रताड़ित भी करने लगा। मामा देवेंद्र ने सुखबीर पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2007 में उसने मेरी बहन को जहर देकर मार दिया था। उसके बाद सुखबीर ने रितु से शादी कर ली थी।

भाई-बहन ने खाया जहर

देवेंद्र के मुताबिक, मां रितु और पिता सुखबीर दोनों बच्चों को प्रताड़ित करते थे। वे अकसर दोनों बच्चों को मर जाने के लिए कहा करते थे। बच्चों के दादा उनके माता-पिता के साथ मिलकर बुरी तरह से उन्हें टॉर्चर करते थे। मामा देवेंद्र ने बताया कि दो दिन पहले बच्चों का झगड़ा उनकी मां रितु के साथ हुआ था। जिस वजह से दोनों काफी परेशान थे। इन्हीं सब से तंग आकर दोनों भाई-बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देवेंद्र ने रितु, सुखबीर और भगवान सहाय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो सके। इसलिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News