Ghaziabad: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट तक चलेगी मेट्रो, DMRC बनाएगा 4 नए कॉरिडोर
Delhi Metro Phase-V: दिल्ली मेट्रो के फेज-5 के तहत 4 नए कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है। इसके तहत 4 नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे। देखें कहां पर बनेंगे नए कॉरिडोर...
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट तक चलेगी मेट्रो।
Delhi Metro Phase-5 Plan: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अपने मेट्रो नेटवर्क को बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। दिल्ली मेट्रो के फेज-5 के तहत गाजियाबाद में मेट्रो सेवा पहुंचाई जाएगी। इसके तहत 4 नए कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए DMRC ने गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी GDA को लेटर भेजकर सहमति मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GDA के अधिकारियों बताया कि DMRC ने शहरी विकास मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।
इसमें बताया गया कि किस तरह से दिल्ली मेट्रो का बढ़ाया जाएगा। बता दें कि DMRC के चौथे फेज का काम चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो के पांचवे फेज पर काम किया जाएगा। इसके तहत उत्तर प्रदेश के उन इलाकों तक मेट्रो का जाल बिछाने की तैयारी है, जहां पर अभी मेट्रो कनेक्टिविटी कम है।
फेज-5 के तहत बनेंगे 4 नए कॉरिडोर
दिल्ली मेट्रो के फेज-5 के तहत 4 नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिससे गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
पहला कॉरिडोर- गाजियाबाद में शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन रेड लाइन का आखिरी स्टेशन है। इसे 3 किमी तक आगे बढ़ाने की का प्रस्ताव है, जिसे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक कनेक्ट किया जाएगा। इसमें 1 नया स्टेशन बनाया जाएगा। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए गाजियाबाद से दिल्ली तक कनेक्टिविटी हो जाएगी।
दूसरा कॉरिडोर: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन का आखिरी मेट्रो स्टेशन नोएडा इलेक्ट्रॉनिक स्टेशन है। इस मेट्रो लाइन को गाजियाबाद के साहिबाबाद तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस रूट के बनने से नोएडा और दिल्ली से गाजियाबाद तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस रूट को लगभग 5.1 किमी तक विस्तार किया जाएगा, जिसमें 5 नए स्टेशन बनेंगे। इस रूट के बनने से इंदिरापुरम, वैशाली, शक्ति खंड, वसुंधरा और साहिबाबाद जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा।
तीसरा कॉरिडोर: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का एक और विस्तार किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें वैशाली से मोहन नगर तक मेट्रो ट्रैक बिछाया जाएगा। यह मेट्रो रूट करीब 5 किमी लंबा होगा, जिसमें 4 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इस रूट के बनने से सेक्टर-14 वसुंधरा, प्रांजल गढ़ी और मोहन नगर जैसे इलाकों तक मेट्रो कनेक्टिविटी होगी। जानकारी के मुताबिक, मोहन नगर में इंटरचेंज स्टेशन बनाने की भी योजना है। इससे रेड लाइन के लिए इंटरचेंज किया जा सकेगा। यात्री मोहन नगर में उतरकर रेड लाइन पर जा सकेंगे, जहां से गाजियाबाद और दिल्ली के हिस्सों में बेहतर कनेक्टिविटी है।
चौथा कॉरिडोर: यह कॉरिडोर पूरी तरह से नया होगा, जो दिल्ली के गोकुलपुरी से शुरू होकर अर्थला मेट्रो स्टेशन तक जाएगा। इसकी पूरी लंबाई 12 किमी होगी, जिसमें 4 किमी अंडरग्राउंड और 8 किमी एलिवेटेड ट्रैक होगा। इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसे मेट्रो लाइन से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट को भी जोड़ा जाएगा। इससे गाजियाबाद के अलावा दिल्ली के लोग आसानी से हिंडन एयरपोर्ट तक पहुंच पाएंगे।
DPR तैयार करने की योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवास और शहरी मंत्रालय ने इस प्रस्ताव के बाद DMRC को DPR बनाने के लिए कहा है। इसमें जमीन अधिग्रहण से लेकर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और सभी खर्चों का पूरा ब्योरा होगा। DPR तैयार होने के बाद मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद काम आगे बढ़ाया जाएगा।