Ghaziabad News: गाजियाबाद में बड़ा हादसा, शौचालय के टैंक में गिरा 9 साल का मासूम, मौत

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुरादाबाद में एक 9 साल के बच्चे की शौचालय के टैंक में गिरने से मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह घटना नगर पालिका की लापरवाही की वजह से हुई है।

Updated On 2025-10-28 18:54:00 IST

गाजियाबाद में शौचालय के गढ्डे में गिरने से बच्चे की हुई मौत

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने है। मुरादनगर के दरगाह इलाके में एक 9 साल का मासूम हादसे का शिकार हो गया। वह एक नए बने शौचालय के 9 फीट गहरे टैंक में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम प्रिंस उर्फ सोनू है। बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते-खेलते ही गायब हो गया। इसके बाद उसे ढूंढने पर उसकी लाश शौचालय के टैंक में मिली। इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया।

बताया जा रहा है कि 9 साल का सोनू खेलते-खेलते ही गायब हो गया था। घंटों तक ढूंढने के बाद परिवार और स्थानीय लोगों को शक हुआ कि हो सकता है कि सोनू नए बने शौचालय के टैंक में गिर गया हो। इसके बाद लगभग 1 से 2 फीट टैंक से पानी निकाला गया, जिसके बाद प्रिंस का शव मिला। परिवार के लोग आनन-फानन में प्रिंस को गाजियाबाद के एक अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नए बने शौचालय के टैंक पर सीमेंट से बना हुआ ढक्कन नहीं था। जिसके चलते 9 फीट गहरा गड्ढा खुला हुआ पड़ा था। इसी लापरवाही के कारण एक 9 साल का मासूम बेवजह मारा गया। लोगों में इस घटना की वजह से भारी आक्रोश है। उन्होंने नगर पालिका परिषद पर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखने और लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।

वहीं मुरादनगर नगर पालिका परिषद की यह पहली लापरवाही नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इससे पहले भी साल 2021 और 2023 में इसी तरह से दो मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को दोबारा न होने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए। इस घटना के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Tags:    

Similar News