दिल्ली के दिलशाद गार्डन में दर्दनाक हादसा: ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान लगी भीषण आग, बुजुर्ग समेत 2 लोगों की मौत
Dilshad Garden Fire: दिल्ली के दिलशाद गार्डन में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान भीषण आग लग गई, जिसमें 2 लोगों को जलकर मौत हो गई।
Radisson Blu Hotel Fire In Dwarka
Delhi Dilshad Garden Fire News: दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रविवार देर रात भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में 2 लोगों को मौत हो गई। इनमें एक 40 साल का युवक और एक 60 साल का बुजुर्ग शामिल है। जानकारी के मुताबिक, रविवार की देर रात करीब 11 बजे दिलशाद गार्डन की कोडी कॉलोनी के एक घर में आग लग गई, जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट को सूचना दी गई।
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गई। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हादसे की जांच की जा रही है।
कई वाहन भी जलकर राख
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात 11:32 बजे सूचना मिली थी कि दिलशाद गार्डन के कोडी कॉलोनी में एक घर में आग लगी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। घर में लगी आग बुझाने पर पता चला कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा दो ई-रिक्शा और कई मोटरसाइकिल जलकर राख हो गए।
हादसे की जांच जारी
शुरुआती जांच में पता चला कि ई-रिक्शा चार्जिंग की वजह से आग लगी है। हालांकि अभी तक सही वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है, जिससे हादसे के पीछे की सही वजह का पता लगाया जा सके।