बवाना की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग: जोरदार धमाके से गिरी बिल्डिंग, दमकल की 17 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
Bawana Fire News: दिल्ली के बवाना इलाके में आज तड़के सुबह भीषण आग लग गयी। DSIDC बवाना के सेक्टर 2 स्थित फैक्टरी में ये आग लगी। आग लगने के बाद जोरदार धमाके हुए, जिससे बिल्डिंग भरभराकर गिर गई।
बवाना की फैक्ट्री में लगी आग
Bawana Fire News: दिल्ली के बवाना इलाके में आज तड़के भीषण आग लग गयी। DSIDC बवाना के सेक्टर 2 स्थित फैक्टरी में ये आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग में कुछ धमाके हुए और पूरी इमारत ढह गयी। सूचना पाकर दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुचीं। दमकल विभाग कड़ी मशक्कत से आग बुझाने में जुटी हुआ है। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, शनिवार को तड़के DSIDC बवाना के सेक्टर 2 स्थित फैक्टरी में भीषण आग लगी। आग लगने के बाद बिल्डिंग में जोरदार धमाके हुए और बिल्डिंग भरभराकर गिर गयी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फायर ऑफिसर ने दी जानकारी
दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल फायर ऑफिसर अशोक कुमार जायसवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सवेरे लगभग 4.30 बजे आग लगी। इसकी सूचना सुबह 4.48 बजे मिली। शुरुआत में पांच गाड़ियां भेजी गईं। आग का विकराल रूप देखकर और 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इसके बाद पता चला कि पूरी बिल्डिंग गिर गई है। तो 7 और गाड़ियां भेजी गईं। कंपनी में केमिकल और प्लास्टिक आदि मौजूद था, जिसकी वजह से आग ज्यादा बढ़ गई। मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां मौजूद हैं। आग को लगभग बुझा दिया गया है और कूलिंग का काम जारी है। बेसमेंट में मलबा भरा हुआ है, जिसे हटाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।