Delhi Fire: दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग, सोसायटी में कई सांसदों का है आवास
Delhi Fire: दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। बता दें कि ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में कई लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का घर है।
दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में लगी भीषण आग।
Delhi Fire: दिल्ली के ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने की खबर है। डॉ. बिशंबर दास मार्ग पर बनी इस बिल्डिंग में आग की तेज लपटें देखीं गईं। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। बता दें कि ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में कई लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहते हैं।
ये बिल्डिंग संसद भवन से लगभग 200 मीटर दूरी पर ही है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम 6 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने के कारण आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर निकले। स्थानीय लोग और अधिकारियों में चिंता की लहर देखने को मिली। इसकी वजह ये है कि यह क्षेत्र काफी संवेदनशील और महत्वपूर्ण माना जाता है। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। दमकल की 6 गाड़ियां और कई टीमें मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। घटनास्थल से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा सकती हैं। कुछ फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस लोगों को घरों से बाहर निकलने का आग्रह कर रही है। इसके बाद बहुत से लोग बाहर ग्राउंड में आकर इकट्ठे हो जाते हैं। वहीं आग की लपटें देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में काफी ज्यादा नुकसान हुआ होगा।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग को दोपहर लगभग 1.20 बजे ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर दमकल की 6 गाड़ियां भेजीं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सूचना मिलने के काफी देर बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर दमकल विभाग की टीम गाड़ियों के साथ समय पर आ जाती, तो इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता।