Delhi Blast: लाल इकोस्पोर्ट कार को पार्क करने वाला गिरफ्तार, उमर नबी का रिश्तेदार होने की आशंका
Delhi Blast: दिल्ली में हुए बम धमाके से जुड़ी फरार कार और उसके ड्राइवर की तलाश खत्म हो गई है। बीती शाम पुलिस ने कार बरामद की और अब गाड़ी को पार्क करने वाले फहीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आतंकी डॉक्टर उमर उन नबी।
Delhi Blast: बुधवार को दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया कि एक लाल रंग की फॉर्ड इकोस्पॉर्ट कार भी फरीदाबाद से उमर की कार के साथ निकली थी। इसके बाद अलर्ट जारी करते हुए इसकी तलाशी शुरू की गई। कुछ ही घंटों में फरीदाबाद पुलिस ने खंडावली गांव से उस कार को ढूंढ निकाला। हालांकि अब पुलिस ने उस कार को वहां पार्क करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति का नाम फहीम है। आशंका जताई जा रही है कि फहीम इस धमाके में मारे गए उमर उन नबी का रिश्तेदार हो सकता है।
अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि बुधवार 12 नवंबर को दोपहर में एक लाल रंग की फॉर्ड इकोस्पोर्ट कार की तलाशी के लिए दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया था। इस कार का नंबर DL10 CK0458 है। पता चला कि ये कार और उमर की कार फरीदाबाद से एक साथ निकली थी। उमर की कार में धमाका हो गया लेकिन इस कार का पता नहीं चल पा रहा था। शाम तक फरीदाबाद पुलिस ने इस कार को ढूंढ निकाला।
सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने 12 नवंबर को एक अलर्ट का सर्कुलेट जारी किया, जिसमें शाम को 5 बजे से रात 10.30 बजे तक दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश दिए गए कि दिल्ली-एनसीआर में अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वाहन दिखता है, तो उसके लिए जानकारी दें। इनमें खासतौर पर जम्मू-कश्मीर की रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों पर खास नजर रखने के लिए कहा गया था।
न्यू लाजपत राय मार्केट से मिला कटा हाथ
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को न्यू लाजपत राय मार्केट से एक इंसान का कटा हुआ हाथ मिला है। टीम हाथ साथ लेकर गई है। कहा जा रहा है कि ये उन लोगों में से किसी के शरीर का टुकड़ा हो सकता है, जिनकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा जांच एजेंसियों को डॉक्टर उमर और डॉक्टर मुजम्मिल की डायरियां भी मिली हैं। ये डायरियां इन दोनों के कमरों से मिली हैं। मंगलवार और बुधवार को तलाशी के दौरान डॉक्टर उमर के कमरा नंबर 4 और मुजमिल के कमरा नंबर 13 से ये डायरियां मिली हैं।
डायरियों से हुए खुलासे
कहा जा रहा है कि इन डायरियों में 8 नवंबर से 12 नवंबर तक की तारीखें लिखी हुई हैं। इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि इसी दौरान आतंकी कुछ जगहों पर और धमाके करने का प्लान बना रहे थे। इसके अलावा इन डायरियों में अलग-अलग जगहों से 25 लोगों का नाम लिखा हुआ था। इनमें से ज्यादातर फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर से हैं। इन डायरियों में सब कुछ कोड वर्ड्स में लिखा हुआ है। एजेंसियां इन्हें समझने की कोशिश कर रही हैं। साथ ही जांच एजेंसियां संदिग्ध कारों की भी तलाश कर रही हैं।