Faridabad Mini Ladakh: दिल्ली के पास भी है 'मिनी लद्दाख'..., सिर्फ डेढ़ घंटे की दूरी, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान

Faridabad Mini Ladakh: अगर आप वीकेंड के टाइम पर कहीं बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो दिल्ली के पास मिनी लद्दाख घूमने का प्लान बना सकते हैं। जानिए इसकी पूरी जानकारी...

Updated On 2025-06-27 12:59:00 IST

दिल्ली के पास है फरीदाबाद का मिनी लद्दाख।

Mini Ladakh In Faridabad: अगर आप लद्दाख घूमने के लिए जाने की सोच रहे हैं, लेकिन दूरी ज्यादा होने की वजह से आपका प्लान खराब हो रहा है, तो ऐसे में आप 'मिनी लद्दाख' घूमने का प्लान बना सकते हैं, जो दिल्ली से सिर्फ 1.5 घंटे की दूरी पर स्थित है। यह जगह हरियाणा के फरीदाबाद में है, जिसे लोग मिनी लद्दाख के नाम से जानते हैं, लेकिन इसका असली नाम सिरोही झील है। कुछ लोग इस झील को पानीकोट लेक के नाम से भी जानते हैं। आप अपने परिवार के साथ वीकेंड पर यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह झील बल्लभगढ़-सोहना हाईवे के पास है। आप यहां पर वीकेंड की छुट्टियों में सुकून के पल बिता सकते हैं। आइए जानते हैं इस लेक के बारे में...

मिनी लद्दाख की खूबसूरती है लाजवाब
फरीदाबाद का मिनी लद्दाख नेचर की खूबसूरती से नवाजा गया है। इसके चारों तरफ छोटी-छोटी पहाड़ियां हैं, जिनके बीच में सिरोही लेक बसी हुई है। इस झील का पानी बिल्कुल साफ-स्वच्छ दिखाई देता है। बता दें कि ज्यादातर टूरिस्ट वीकेंड के दिन यहां पर घूमने के लिए आते हैं। जो भी लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं, उन्हें वापस जाने की इच्छा नहीं होती। इस लेक में आप नहाने के लिए भी उतर सकते हैं, लेकिन किसी भी तरह की गंदगी फैलाने से बचना होगा। साथ ही ज्यादा गहराई का भी ध्यान रखना होगा। ऐसे में आप अगर ऐसी किसी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो एक बार मिनी लद्दाख की सैर जरूर करें।


यहां पर ध्यान रखने वाली बातें

मिनी लद्दाख परिवार के साथ घूमने के लिए एक सुंदर और बेहतरीन जगह है। हालांकि आपको यहां आने से पहले कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। यह लेक छोटी पहाड़ियों से घिरा हुई है, जिसकी वजह से गाड़ी पार्क करने की व्यवस्था नहीं है। अगर आप बाइक या स्कूटी से यहां पर आते हैं, तो लेक के किनारे पार्क कर सकते हैं। लेकिन अगर कार, जीप जैसे बड़े वाहनों से आते हैं, तो गाड़ी को बाहर पार्क करना होगा।

इसके अलावा आपको अपने साथ खाने-पीने का सामान भी साथ में लेकर आना होगा, क्योंकि यहां पर कोई दुकान या रेस्टोरेंट भी नहीं है। इस जगह पर गंदगी फैलाना सख्त मना है। बता दें कि मिनी लद्दाख प्री-वेडिंग शूट के लिए काफी अच्छी है, जिसकी वजह से कपल्स यहां पर आते हैं। इसके अलावा सेलिब्रिटीज भी फोटोशूट के लिए आते हैं। आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मिनी लद्दाख आ सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि यहां पर रात के समय न आएं।


कैसे पहुंच सकते हैं मिनी लद्दाख?

अब सवाल आता है कि आप फरीदाबाद के मिनी लद्दाख तक कैसे पहुंच सकते हैं। बता दें कि यह लेक यानी मिनी लद्दाख बल्लभगढ़-सोहना रोड हाईवे पर पड़ती है, जो फरीदाबाद जिले के सिरोही गांव में मौजूद है। दिल्ली से सिर्फ करीब 1.5 घंटे का सफर तय करके आप मिनी लद्दाख पहुंच सकते हैं।

Tags:    

Similar News