Cyber Stalking: AI से बनाई लड़की की अश्लील तस्वीरें, सोशल मीडिया पर कीं अपलोड, एक्स बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Cyber Stalking: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक महिला की फर्जी अश्लील फोटोज बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी एआई की मदद से फोटो अपलोड किया करता था।

Updated On 2025-07-02 17:29:00 IST
एक्स बॉयफ्रेंड ने एआई की मदद से बनाईं वल्गर फोटोज।

Cyber Stalking: आज के समय में लोग एआई का काफी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बहुत से लोग क्राइम करने के लिए एआई का दुरुपयोग कर रहे हैं। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की साइबर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने एआई के जरिए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की फोटो एडिट कर उन्हें वायरल कर दिया।

एक्स बॉयफ्रेंड ने AI से बनाईं अश्लील तस्वीरें

आरोपी युवक ने युवती से रिश्ता खत्म होने के बाद एक फर्जी अकाउंट बनाया। इसका इस्तेमाल कर उसने लड़की को परेशान करना शुरू किया। उसने AI टूल का इस्तेमाल करके युवती की तस्वीरों को अश्लील तस्वीरों में बदल दिया। इसके बाद उसने फर्जी प्रोफाइल पर फोटो अपलोड करना शुरू कर दिया। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाई और लड़की की असली फोटो का इस्तेमाल कर उसके फॉलोअर्स को निशाना बनाया।

रोज बनाता था फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट

जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पहचान छिपाने के लिए रोजाना नए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाता था। इसके लिए वो किसी मोबाइल नंबर या ईमेल वेरिफिकेशन का नहीं करता था। टेक्निकल सर्विलांस का इस्तेमाल कर दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपराध में इस्तेमाल किया गया स्मार्टफोन भी बरामद कर लिया गया है। युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 78/79 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

पहले भी सामने आ चुके मामले

बता दें कि एआई के जरिए फोटो एडिट कर उन्हें फर्जी अकाउंट पर अपलोड कर किसी को परेशान करने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें रिश्ता टूटने के बाद या प्यार में धोखा मिलने के बाद लोग ऐसे अपराध कर चुके हैं। इसके अलावा बहुत से सेलिब्रिटीज की फोटोज और वीडियोज को एडिट कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है। बाद में खुलासा हुआ कि ये फोटोज/वीडियोज एडिट की गई हैं, जो फेक हैं। 

Tags:    

Similar News