Delhi Crime: सोना-कैश देखकर आया लालच, मालिक के घर में ही लाखों की नकदी और गहनों पर हाथ किया साफ

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने चोरी के आरोप में एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने मालिक के घर से ही एक लाख रुपए की नकदी और सोने के आभूषण चोरी किए हैं।

Updated On 2025-10-26 17:00:00 IST

दिल्ली डकैती मामला।

Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक ड्राइवर पर आरोप है कि उसने अपने मालिक के घर से कथित तौर पर एक लाख रुपये और सोने के आभूषण चुराए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय ड्राइवर गौरांक को चोरी के 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके पास से 45000 रुपए भी बरामद किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना दी गई थी कि मयूर विहार स्थित एक घर में चोरी की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित की अलमारी के अंदर से एक लाख रुपये नकद और सोने के जेवर जिसमें 4 चूड़ियां, 4 चोड़ी झुमके, 2 चेन समेत कई और सोने के गहने चोरी हुए हैं। आरोपी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ली। आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

फुटेज में आरोपी चालक को देखा गया, जो लाल रंग का बैग लेकर कई बार परिसर में आता-जाता दिखा। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू की। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को कथित चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि जांच के आधार पर आरोपी को शकरपुर में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए आभूषणों के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि नकदी, आभूषणों की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस बात का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि इस अपराध में और कौन-कौन शामिल था।

Tags:    

Similar News