DDA Luxury Flats: खस्ताहाल द्वारका के लग्जरी फ्लैट्स, RERA ने डीडीए को लगाई फटकार

DDA Luxury Flats: दिल्ली के द्वारका में डीडीए के लग्जरी फ्लैट्स का हाल खराब होने के बारे में रेरा को शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद हालातों का जायजा लेकर RERA ने डीडीए को फटकार लगाई है।

Updated On 2025-08-21 14:16:00 IST

डीडीए लग्जरी फ्लैट्स।

DDA Luxury Flats: दिल्ली के द्वारका के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट्स के कुछ निवासियों ने RERA (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) में शिकायत दी थी कि इन फ्लैट्स और वहां की कॉमन फैसिलिटीज की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी बेहद खराब है। निवासियों ने इसके फोटोज और वीडियोज भी जमा कराए। शिकायत के दौरान रेरा की तरफ से कहा गया कि वे काम की क्वालिटी को लेकर चिंतित हैं।

इसके बाद बुधवार को रेरा ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) को लग्जरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी को लेकर फटकार लगाई। साथ ही रेरा ने अपने इंजीनियर्स की टीम को फ्लैट्स की जांच करने का आदेश भी दिया।

बता दें कि द्वारका के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट में 11 टावर हैं। इन 11 टावरों में 1130 लग्जरी फ्लैट हैं। इनमें 946 एचआईजी फ्लैट्स, 170 सुपर एचआईजी फ्लैट्स और 14 पेंट हाउस हैं। इनमें से 11 निवासियों ने शिकायत दी कि न फ्लैट्स और वहां की कॉमन फैसिलिटीज की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी काफी खराब है। दिल्ली (NCT) के RERA अध्यक्ष आनंद कुमार ने द्वारका सेक्टर 19 बी के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट की जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि हम RERA के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर एक टीम को निर्देश देते हैं कि वो सभी शिकायतकर्ताओं के फ्लैट्स का मुआयना करें उनकी रिपोर्ट पेश करें। इसके अलावा वे कॉमन फैसिलिटीज और पार्किंग एरिया के काम के बारे में भी बताएं।

उन्होंने कहा कि हम इस प्रोजेक्ट में ठेकेदार के काम को लेकर काफी चिंतित हैं। कंस्ट्रक्शन क्वालिटी को लेकर काफी शिकायतें मिल रही हैं। कई मुद्दों पर ध्यान देना बाकी है। DDA के वाइस चेयरमैन को निर्देश दिया जाता है कि वो इस प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन की जांच करें और बताएं कि टेंडर में दिए गए स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से काम हुआ है या नहीं? साथ ही डेढ़ महीने के अंदर रिपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी जाए।

Tags:    

Similar News