DUSU Election 2025: 18 सितंबर को डुसू चुनाव... ABVP, NSUI, AISA ने किसे बनाया उम्मीदवार? देखें लिस्ट

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के लिए 18 सितंबर को मतदान होने वाला है। इसके लिए एबीवीपी, एआईएसए और एनएसयूआई ने सभी पदों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। देखें लिस्ट...

Updated On 2025-09-12 15:14:00 IST

डूसू चुनाव 2025।

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव 18 सितंबर को होने वाला है। मतदान के अगले दिन ही चुनाव का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इस चुनाव में कुल 4 पदों पर नॉमिनेशन दाखिल किए गए हैं, जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर कुल 73 नॉमिनेशन वैलिड पाए गए हैं। इसके साथ ही गुरुवार शाम को सभी स्टूडेंट विंग ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। डुसू के अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, अंजलि और जोसलीन नंदिता चौधरी मैदान में हैं। नीचे देखें सभी उम्मीदवारों की लिस्ट...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)

एबीवीपी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों की लिस्ट शेयर की। इसमें बताया गया कि एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, उपाध्यक्ष पद पर गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव के लिए दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया है। अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान ने कहा कि यूनिवर्सिटी में उनके प्रवेश के पहले दिन से ही छात्रों के मुद्दों को समझते हैं।

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (एआईएसए)

इस बार ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (एआईएसए) ने स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इस गठबंधन ने अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार अंजलि को मैदान में उतारा है। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए सोहन, सचिव पद के लिए अभिनंदना, संयुक्त सचिव के लिए अभिषेक को उम्मीदवार बनाया है।

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद पर कबीर और संयुक्त सचिव पद के लिए लवकुश भडाना चुनाव लड़ेंगे। एनएसयूआई का कहना है कि छात्र राजनीति में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है।

Similar News