Politics: दो छात्राओं की मौत... कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने डीयू छात्रा की मौत और ओडिशा में आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ ही सवाल भी उठा दिए हैं।

Updated On 2025-07-15 18:49:00 IST

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 वर्षीय छात्रा की मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी। अलग-अलग पहलुओं के मद्देनजर जांच कर रही पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है। उधर, इस मामले से सियासत भी शुरू हो चुकी है।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा का शव बरामद हुआ। कल उसकी याद में एनएसयूआई और डीयू के छात्रों ने एक शोक सभा आयोजित की थी। उन्होंने कहा कि कल रात ओडिशा से एक बेहद दर्दनाक खबर आई। बालासोर की छात्रा ने आत्मदाह का प्रयास किया था और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी। उसने बार बार आरोप लगाया कि वह यौन उत्पीड़न की शिकार हुई। कॉलेज प्रशासन से लेकर ओडिशा पुलिस तक लीपापोती करती रही। लेकिन उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। आगे सुनिये पूरा वीडियो...

बता दें कि इस मामले में आरोपी एचओडी को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि प्रिंसिपल को संस्पेंड कर दिया गया था। अब प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां क्लिक कर पढ़िये पूरी खबर

डीयू छात्रा का सीसीटीवी मिला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीयू छात्रा की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। बताया जा रहा है कि जिस दिन छात्रा लापता हुई थी, उस दिन मां ने उसे कैब तक छोड़ा था। एक पड़ोसी कैब चालक ने बताया कि छात्रा गलती से उसकी कैब में बैठ गई थी। फिर सॉरी बोलकर कैब से नीचे उतर गई थी। कैब चालक ने बताया कि वो हड़बड़ाहट में दिख रही थी। उसने सोचा नहीं था कि वो सुसाइड जैसा कदम उठा सकती है।

बता दें कि यह छात्रा 7 जुलाई को लापता हो गई थी। करीब 7 दिन बाद उसका शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास यमुना में मिला था। जांच में सुसाइड बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर भी जांच कर रही है। 

Similar News