Odisha News: बालासोर कॉलेज छात्रा की आत्मदाह से मौत; CM माझी बोले-दोषियों को नहीं बख्शेंगे

CM मोहन चरण माझी ने छात्रा के माता-पिता से कहा-आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी।
Odisha College Student Death: ओडिशा से दुखद खबर है। यौन उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह के बाद घायल छात्रा की मौत हो गई। बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा ने सोमवार (14 जुलाई) देर रात एम्स भुवनेश्वर में दम तोड़ा। इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में सेकेंड ईयर की स्टूडेंट ने 12 जुलाई को हेड ऑफ डिपार्टमेंट (HOD) के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगाई थी। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ओडिशा के CM मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत के बाद कहा-सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।
जानिए पूरा मामला
बालासोर के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने इंग्लिश डिपार्टमेंट के HOD समीर कुमार साहू के खिलाफ कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष से शिकायत की थी। छात्रा ने शिकायत में कहा था कि समीर कुमार उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। छात्रा ने आरोप लगाया था कि HOD ने गार्डन के पास उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी। शिकायत के बाद भी समीर कुमार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
12 जुलाई को छात्रा ले कॉलेज कैंपस में लगाई आग
छात्रा ने प्रिंसिपल से मुलाकात के बाद शनिवार (12 जुलाई) को HOD के सेक्शुअल हैरेसमेंट से परेशान होकर कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगा ली। कॉलेज में हड़कंप मच गया। छात्रा को पहले बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने AIIMS भुवनेश्वर रेफर कर दिया। तीन दिन चले इलाज के बाद छात्रा की मौत हो गई।
तीन सदस्यीय कमेटी करेगी घटना की जांच
ओडिशा पुलिस ने 12 जुलाई को ही आरोपी HOD समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया था। राज्य सरकार ने कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष को सस्पेंड किया था। बाद में पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया। ओडिशा सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। जिला पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की एक टीम भी घटना की जांच कर रही है। पूर्वी रेंज के DIF सत्यजीत नाइक ने बताया कि जांच में तेजी लाने के लिए SIT का गठन किया गया है।
#WATCH | बालासोर छात्रा आत्मदाह मामला | भुवनेश्वर, ओडिशा: ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवति परिदा ने पीड़िता की मौत पर कहा, "जैसे ही हमें खबर मिली, हम उनके(पीड़िता) परिवार, डॉक्टरों और सभी से मिलने आए... यह बहुत दुखद है कि हम सब मिलकर भी उन्हें नहीं बचा सके। सरकार इसमें शामिल सभी… pic.twitter.com/F5beiD5MI4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
CM बोले-दोषियों कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया है। CM माझी ने छात्रा के परिवार को आश्वासन दिया कि मामले में सभी दोषियों कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया। छात्रा की मौत के बाद AIIMS पहुंची ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रावती परिदा ने कहा-बहुत दुखद है कि हम सब मिलकर भी उन्हें नहीं बचा सके। सरकार इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी...पूरी जांच की जाएगी।
बताया कि पीड़िता की सोमवार रात लगभग 11:45 बजे मौत हो गई।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले की पीड़िता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2025
उन्होंने ट्वीट किया, "FM ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। सरकार द्वारा सभी ज़िम्मेदारियों को निभाने और विशेषज्ञ चिकित्सा दल के अथक… pic.twitter.com/6EpfuzHsVs
राष्ट्रपति द्रौपदी ने छात्रा से की थी मुलाकात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार (14 जुलाई) को भुवनेश्वर AIIMS के दीक्षांत समारोह में पहुंची थीं। राष्ट्रपति द्रौपदी ने AIIMS के बर्न यूनिट में जाकर पीड़िता से मुलाकात की थी। परिवार को अच्छे से अच्छा इलाज का आश्वासन दिया था।
