Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हुआ पंगा, तो वीडियो बनाकर की पोस्ट, DMRC ने कही ये बात

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से एक और वीडियो वायरल हो गया। इस बार मेट्रो परिसर में यात्री ने कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने बद्तमीजी की है और उसका ही चालान करा दिया है।

Updated On 2025-10-09 17:30:00 IST

दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो।

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो से अकसर सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो शेयर होती रहती है। अकसर ऐसी वीडियो सामने आती हैं, जो आपत्तिजनक होती हैं। इन वीडियो में अधिकतर या तो नाच-गाना होता है या फिर लड़ाई-झगड़े का। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें देखा गया कि द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर पैसेंजर और मेट्रो कर्मचारियों के बीच 'जुर्माने' को लेकर पंगा हो जाता है। इसके बाद शख्स वीडियो बनाते हुए मेट्रो कर्मचारियों पर बद्तमीजी करने का आरोप लगा देता है। इस पर डीएमआरसी ने भी रिप्लाई किया है।

जानकारी के अनुसार, वीडियो बनाते हुए एक शख्स मेट्रो कर्मचारी पर बद्तमीजी करने का आरोप लगाता है। तब वो कर्मचारी पूछता है कि क्या मैं बद्तमीजी कर रहा हूं? इसी दौरान वहां पर एक सीआईएसएफ कर्मचारी भी आ जाता है। वो उन लड़कों को वीडियो बनाने से रोकने लगता है, जिस पर लड़का कहता है कि वो अपने बचाव के लिए ये वीडियो बना रहा है। इस पूरे क्लेश का वीडियो @HarishK95432505 के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। साथ ही उसने कैप्शन में लिखा कि 'डीएमआरसी का एक अच्छा घोटाला है कि पहले बहस करेंगे और गाली गलौज करेंगे। बाद में आपके घटिया मैनेजर ने पुलिस बुला ली और मुझ पर ही जुर्माना लगवा दिया। बेहतर होगा कि आप इस धंधे को न चलाएं, ये आपके बस की बात नहीं है। द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर कर्मचारी का आक्रामक व्यवहार ता, इसके बावजूद हमारा चालान किया गया है।'

हरीश ने एक और पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उसने लिखा, 'मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि 27 सितंबर 2025 को रात 9 से 10 बजे तक द्वारका सेक्टर 21 के कैमरों को चेक करें। कस्टमर के साथ उनके व्यवहार और बातचीत के बारे में भी चेक करें। बेहतर होगा कि आप एक ड्राइवर को काम पर रखें, वो मोहम्मद और लोकेंद्र से ज्यादा बेहतर होगा।' इस पर डीएमआरसी ने भी कमेंट किया है।

डीएमआरसी की तरफ से पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा गया कि हम आपकी चिंता को समझते हैं। आपने जिन लोगों के बारे में बात की है, उनसे पूछताछ की गई। ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा किसी तरह के दुर्व्यवहार के बारे में नहीं बताया गया है। कर्मचारियों ने आपकी मदद की थी लेकिन आपने सहयोग नहीं किया। इसके कारण मेट्रो नियमों के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में आपके ऊपर जुर्माना लगाया गया है। सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वो स्टेशन कर्मचारियों के साथ सहयोग करें ताकि सभी लोग सुरक्षित और सुखद यात्रा का अनुभव कर सकें।

Tags:    

Similar News