Delhi Metro: दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर बदले सिक्योरिटी चेकिंग के नियम, अब इन यात्रियों को मिलेगी प्राथमिकता
Delhi Metro: DMRC ने दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक नए नियम की शुरुआत की है। इसके तहत दिव्यांग, बुजुर्ग यात्रियों और गर्भवती महिलाओं को सिक्योरिटी जांच में प्राथमिकता दी जाएगी।
दिल्ली मेट्रो पर स्पेशल कैटेगरी के यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
DMRC New Rule: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छी खबर आई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत सभी मेट्रो स्टेशनों पर स्पेशल कैटेगरी के यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी।
इससे दिव्यांगजनों, गर्भवती महिलाओं, शिशुओं वाली महिलाओं, बुजुर्गों और घायल व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। इस पहल के बाद वे लोग आसानी से चेकिंग के बाद आगे जा सकेंगे। DMRC ने कहा कि इस पहल के लिए CISF की मदद ली जा रही है।
लंबी लाइनों से मिलेगी राहत
DMRC ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ऐसे यात्रियों को राहत देना है, जो स्पेशल देखभाल और सहूलियत के हकदार हैं। बता दें कि दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर महिलाओं को सिक्योरिटी चेकिंग के लिए अलग व्यवस्था है, लेकिन इसके बावजूद कई स्टेशनों पर महिलाओं को लंबी लाइनें लग जाती है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को गोद में लिए यात्रा कर रही महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अब इन महिलाओं को सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, व्हील चेयर पर सफर करने वाले यात्रियों और घायलों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए सभी मेट्रो स्टेशनों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
दुरुपयोग रोकने के लिए डॉक्यूमेंट दिखाना जरूरी
इस पहल की शुरुआत करने के साथ ही DMRC ने लोगों से एक अपील भी की है। DMRC ने बताया कि इस सुविधा का दुरुपयोग रोकने के लिए और शक के मामले सुरक्षाकर्मी यात्रियों को रोक सकते हैं। सुरक्षाकर्मी यात्रियों से उनकी स्थिति जानने के लिए डॉक्यूमेंट की मांग कर सकते हैं। इससे इस सुविधा के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा।
DMRC ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन परिसर यात्रियों के लिए अनुकूल है, जिनमें स्पर्शनीय पथ, व्हीलचेयर और अन्य सहायक प्रणालियां जैसी सुविधाएं हैं। DMRC के इस पहल की खूब सराहना की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रोजाना 60 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क में कुल 289 स्टेशन हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में सफर को बेहद आसान बनाती हैं।