Live Delhi News Today 14 July 2025: 'खबर एक नजर' में पढ़ें दिल्ली-NCR की ब्रेकिंग ख़बरें

Live Delhi News Today 14 July 2025: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और यहां होने वाली घटनाओं, वारदातों आदि के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां से खबरों को लाइव देख सकते हैं और यहां से संक्षेप में भी खबरें पढ़ सकते हैं।

Updated On 2025-07-14 19:53:00 IST

दिल्ली की ताजा खबरें पढ़ें।

Live Delhi News Today 14 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।  

Live Updates
2025-07-14 16:54 IST

दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के बकोली में एटीएम में लूट की चौंकाने वाली वारदात हुई है। बदमाशों ने SBI एटीएम को अपना निशाना बनाया और मशीन तोड़कर 11 लाख 50 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।

2025-07-14 16:40 IST

दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम में पार्किंग विवाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बाइक मैकेनिक गया प्रसाद ने सफाई कर्मचारी राहुल चौहान पर पेट्रोल डाल दिया। मामला उस समय बिगड़ गया जब कार में बैठे राहुल के एक साथी ने सिगरेट जला दी। इससे आग लग गई और राहुल लगभग 20 प्रतिशत झुलस गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गया प्रसाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है।

2025-07-14 16:32 IST

देश की राजधानी दिल्ली में अब AI आधारित शिक्षा मॉडल लागू किया जाएगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार ने शिक्षा को केवल वोट बैंक का माध्यम बनाया। अब रेखा गुप्ता सरकार में एआई आधारित शिक्षा मॉडल लागू करेगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को 21 हजार टैबलेट बांटे जाएंगे। अब सबकी पढ़ाई भी सीबीएसई से ही होगी। डीबीएसई को बंद किया जाएगा।

2025-07-14 15:28 IST

दिल्ली-मेरठ रोड पर 14 जुलाई को दोपहर के बाद से कांवड़ियों की सुविधा के लिए एक लेन को बंद कर दी जाएगी। 17 जुलाई से दोनों लेन को कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा। विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

2025-07-14 14:07 IST

गुरुग्राम के सुशांत लोक-1 के सी-ब्लॉक स्थित बिजनेस सेंटर बाजार में 21 दुकानों को सील कर दिया गया है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने यह कार्रवाई की है। इन दुकानों में अवैध निर्माण का आरोप है। इसके अलावा 61 मकानों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें

2025-07-14 13:18 IST

दिल्ली पुलिस ने द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में डॉलर एक्सचेंज के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। ठगों ने एक महिला से 3 लाख की ठगी की है। पुलिस ने बांग्लादेश के रहने वाले मुख्य सरगना रोबिल शेख और उसके साथी पुनीत शर्मा और अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। इनके पास कई मोबाइल, सिम कार्ड, कैश और अमेरिकी डॉलर भी बरामद हुए हैं।

2025-07-14 12:45 IST

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ पर लगी रोक हटाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। पढ़ें पूरी खबर

2025-07-14 12:37 IST

दिल्ली के शाहदरा में शनिवार को कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए पाए गए थे। इसको लेकर FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। पढ़ें पुलिस का क्या कहना है

2025-07-14 12:31 IST

नेशनल हेराल्ड केस में सुनवाई के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कोर्ट अपना फैसला 29 जुलाई को सुनाएगी। इस मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आरोपी हैं, दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं।

2025-07-14 12:06 IST

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में इलाज कराने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे सर्जरी की जरूरत वाले मरीजों के शरीर में एक छोटे चीरे से ही ऑपरेशन हो जाएगा। उन्हें कम दर्द होगा और वह जल्दी डिस्चार्ज भी हो सकेंगे। इसके लिए मशीन खरीदी की टेंडर प्रक्रिया भी चालू हो गई। उम्मीद है कि अगले वर्ष की शुरुआत में यह सुविधा मिलने लगेगी।

Tags:    

Similar News