Delhi Zoo Ticket: दिल्ली में चिड़ियाघर की सैर होगी महंगी! बढ़ सकती है टिकट की कीमत

Delhi Zoo Ticket Price: दिल्ली के चिड़ियाघर में टिकट की कीमतें बढ़ने जा रही हैं। इससे चिड़ियाघर में सैर करना थोड़ा सा महंगा हो जाएगा। जानें क्या होगी टिकट की कीमत...

Updated On 2025-08-02 10:57:00 IST

दिल्ली में चिड़ियाघर के टिकट की कीमत बढ़ सकती है। 

Delhi Zoo Ticket Price: दिल्ली के चिड़ियाघर में घूमने का खर्च बढ़ने वाला है। एक बार फिर से चिड़ियाघर के टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। चिड़ियाघर मैनेजमेंट टिकट की कीमत 80 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने की योजना बना रहा है। चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि देश के अन्य चिड़ियाघरों और इंटरनेशनल चिड़ियाघरों के साथ तालमेल बिठाने और मॉडर्न बनाने के लिए टिकट की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं।

अधिकारियों ने कहा कि कई राज्यों और देशों में चिड़ियाघरों के टिकट की कीमत 100 रुपये से ज्यादा है।हाल ही में हुई एक बैठक में टिकट के दाम बढ़ाकर वयस्कों के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया। हालांकि अभी इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है।

कब-कब बढ़े चिड़ियाघर के टिकट की कीमत?

दिल्ली के चिड़ियाघर की टिकट की कीमत पिछली बार साल 2021 में बढ़ी थी। उस दौरान टिकट की कीमत 40 रुपये से दोगुनी बढ़ाकर 80 रुपये कर दी गई थी। उससे पहले साल 2013 में टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी, जब टिकट की कीमत 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये टिकट हो गया था।

20 पैसे में मिलते थे टिकट

साल 1959 में दिल्ली का चिड़ियाघर पहली बार खुला था। उस समय टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 20 पैसे और बच्चों के लिए 10 पैसे रखे गए थे। इसके अलावा 5 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री फ्री थी। इतना ही नहीं उस दौर में चिड़ियाघर की सैर करने के लिए आने वाले लोगों को 5 पैसे में मैप दिया जाता था, जो एक गाइड के साथ ही यादगार निशानी के रूप में काम करता था।

हर दिन पहुंचते हैं इतने टूरिस्ट

चिड़ियाघर के टिकट की कीमत में इजाफा होने के साथ उसे ज्यादा बेहतर बनाने के लिए भी काम किया जा रहा है। मैनेजमेंट की ओर से टूरिस्टों के अनुभव को बेहतर बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसमें चिड़ियाघर के परिसर के नवीनीकरण समेत नए कार्यक्रमों की शुरुआत करना भी शामिल है। हर दिन दिल्ली के चिड़ियाघर में वीकेंड के दिन 8 से 10 हजार लोग पहुंचते हैं। वहीं, सामान्य दिनों में 4-6 से हजार लोग सैर करने के लिए आते हैं।

Tags:    

Similar News