Delhi Viral Video: बीच सड़क पर अधेड़ को लोहे की रॉड से पीटा, डीडीए से जुड़ा है मामला, वीडियो वायरल

Delhi Viral Video: दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक युवक ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-10-25 15:20:00 IST

सरिता विहार में युवक ने बुजुर्ग की पिटाई की।

Delhi Viral Video: दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक युवक ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बीच सड़क पर लोहे की रॉड से पीटा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित इस पिटाई से घायल हो गए, जिन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, सरिता विहार थाना पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिये शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे एमएलसी सूचना मिली। इसमें बताया गया कि एक अधेड़ उम्र के आदमी को बेरहमी से लोहे की रॉड से पीटा गया है। उसको इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है, लेकिन गहरी चोटें आई हैं। सूचना पाकर सरिता विहार थाने के एसएचओ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तुरंत अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उस व्यक्ति से मुलाकात की और मामले की जांच शुरू की।

घायल की पहचान सरिता विहार के आली गांव के रहने वाले रघुराज सिंह के रूप में हुई है। रघुराज सिंह पेशे से एमसीडी स्कूल में एमटीएस के पद पर कार्यरत हैं। कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी कांग्रेस की नेता हैं। वहीं आरोपी की पहचान मोहित उर्फ पोली पुत्र ज्ञानचंद के रूप में हुई है। वो भी सरिता विहार के आली गांव का रहने वाला है। मोहित के साथ एक और युवक भी था, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।

पीड़ित रघुराज सिंह ने जानकारी दी कि शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे वे अपनी कार से घर से ऑफिस के लिए निकले थे। जब वह मथुरा रोड के पास आली एक्सटेंशन पहुंचे, तभी आरोपी मोहित एक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर आया और गाड़ी को रोक दिया। पहले उसने लोहे की रॉड से कार का विंडशील्ड तोड़ा, फिर रघुराज सिंह को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लगभग 2 साल पहले आरोपी मोहित ने आली एक्सटेंशन में एक प्लॉट खरीदा था। उस प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन भी कराया था। एक महीने पहले डीडीए ने उसमें कुछ तोड़फोड़ की। ऐसे में मोहित को शक है कि रघुराज ने उसके खिलाफ शिकायत की है, जिसके कारण तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने वायरल वीडियो और पीड़ित के बयानों के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि ये मामला आपसी रंजिश का है और इसमें कोई पॉलिटिकल दुश्मनी शामिल नहीं है।

Tags:    

Similar News