Delhi Winter Cloth Market: यहां मिलते हैं सर्दियों के सस्ते कपड़े, ट्रेंडी स्टाइल के लिए इन बाजारों को करें ट्राई

Delhi Winter Cloth Market: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे बाजार में गरम कपड़ों के नए कलेक्शन की की डिमांड बढ़ रही है। जानते है दिल्ली के बाजारों के बारे में जहां कम रेट में स्टाइलिश कपड़े मिलते है।

Updated On 2025-10-30 07:00:00 IST

दिल्ली के सस्ते विंटर मार्केट

Delhi Winter Market: सर्दियों के मौसम में कुछ लोगों को शौक होता है कि वो गरम कपड़ों के साथ-साथ अपने फैशन लुक को भी कैरी करें। उनका मानना होता है कि सर्दी हो या गर्मी, हर मौसम में उन्हें स्टाइलिश दिखना है। इसके लिए लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन कपड़े ढूंढना शुरू करते हैं। कई वेबसाइट्स और कई बाजारों के चक्कर काटने के बाद भी कई बार उन्हें उनकी पसंद के कपड़े नहीं मिलते हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको ट्रेंडी लुक और कूल लुक वाले डिजाइन के कपड़े बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे। बता दें कि दिल्ली में ऐसे कई बाजार है जहां पर सही कीमत में जैकेट, रंग-बिरंगे स्कार्फ, हुडी और स्वेटर मिल जाते हैं। इसकी कीमत 300 रुपए से शुरू हो जाती है। 

दिल्ली का लाजपत मार्केट


यदि आप अपनी शॉपिंग एक ही जगह से करना चाहते हैं, तो लाजपत मार्केट एकदम परफेक्ट रहेगा। यहां पर छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों के ऊनी कपड़े आसानी से और उचित रेंज में मिल जाते हैं। इतना ही नहीं यहां हैंडमेड स्कार्फ, शॉल और दस्ताने भी मिलते हैं। कुछ दुकानदार तो स्पेशल ऑफर भी देते हैं और कुछ फिक्स रेट रखते हैं।

सरोजनी नगर मार्केट


सरोजनी नगर मार्केट तो दिल्ली के हर लड़के-लड़की की पसंदीदा बाजार है। यह गर्मी के साथ-साथ सर्दी के स्टाइलिश कपड़ों के लिए फेमस है। यहां 200 रुपए से लेकर 500 रुपए में हुडी, ओवरसाइज स्वेटर, जैकेट और बूट मिल जाते हैं, बशर्ते आपको बारगेनिंग करना आना चाहिए। इस बाजार में स्टाइलिश और डिजाइनर कपड़े मिलने के कारण कॉलेज के स्टूडेंट्स की भीड़ लगी रहती है।

तिब्बती मार्केट


तिब्बती मार्केट सर्दी के कपड़ों के लिए फेमस है। ये बाजार मजनू के टीले पास लगता है। इस मार्केट में कपड़ों के अलावा कंबल का अच्छा कलेक्शन आसानी से मिल जाता है। यहां पर अच्छी क्वालिटी के ऊनी कोट, जैकेट और जूते मिलते हैं। कपड़ो की शॉपिंग के साथ आप यहां पर मोमोज और गर्म सूप का भी आनंद ले सकते हैं।

जनपथ मार्केट


जनपथ मार्केट राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और कनॉट प्लेस के पास है। यह दिल्ली के फेमस बाजारों में से एक है। यहां पर हर सीजन के कपड़े मिलते हैं। इस बाजार में आपको विदेशी पर्यटक शॉपिंग करते हुए मिल जाएगें। सर्दी में यहां कश्मीरी शॉल, लड़कियोंं के ऊनी कुर्ते और विंटर ज्वेलरी, हुडी और गरम जैकेट भी मिल जाएंगी। अगर आपअच्छी बार्गेनिंग करना जानते हैं, तो इस मार्केट से शॉपिंग और सस्ती हो सकती है।

Tags:    

Similar News